
अब एक बड़ी खबर इस वक़्त उत्तर प्रदेश से आ रही हैं. जैसा की हम सब जानते हैं की, भारत में शांतिपूर्वक प्रदर्शन के नाम पर ज्यादातर भीड़ बेकाबू हो जाती है. जिसके बाद आगजनी, तोड़फोड़ और अन्य घटनाओ को अंजाम दिया जाता हैं.
योगी आदित्यनाथ की सरकार अब ऐसी पहल करने जा रही है, जिसके बाद कोई भी इंसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन के नाम पर हिंसक होने से पहले 100 बार सोचेगा. आपको बता दें की जब भी इन हिंसक प्रदर्शनों में लोगों से पूछा जाता है की आप यहां क्यों आये हो उनको इस बात का पता ही नहीं होता वो क्यों आये हैं.
मतलब किसी नेता या फिर दंगाई के कुछ पैसों के लालच में बस भीड़ का हिस्सा बनकर आतंक फैलाना जानते होते हैं. ऐसे में योगी सरकार की यह पहल इन दंगाइयों के मन में डर पैदा करेगी. शायद यही कारण हैं की, अब योगी आदित्यनाथ जी ने ऐलान किया है. आगे से अब कोई भी हिंसक प्रदर्शन का हिस्सा बनकर सरकारी या फिर निजी सामान की तोड़फोड़ करता हुआ पाया जाता है तो, उस इंसान की सारी संपत्ति को जब्त करके कुर्क कर दिया जायेगा. कुर्क की गयी संपत्ति से ही फिर सरकारी और निजी नुक्सान की भरपाई करने की कोशिश की जाएगी.
अगर यह कानून सच में लागू होता है तो यह साफ़ है की ऐसा आंदोलनों में लोगों की भीड़ कम देखने को मिला करेगी. कोई भी इंसान 400-500 रूपए या फिर शराब की बोतल तो क्या लाखों रूपए के लालच में ऐसी भीड़ का हिस्सा नहीं बनेगा जब उसे पता होगा की इस वजह से उसकी पूरी संपत्ति हाथ से जा सकती हैं.
#भैयाजी_कहिन
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- उपद्रवी गतिविधियों को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा, हिंसा में लिप्त लोगों की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाएगी @prateektv pic.twitter.com/DuAKAfVpLn— News18 India (@News18India) December 19, 2019
आपको क्या लगता हैं ऐसा कानून पुरे देश में लागू कर देना चाहिए या नहीं? वैसे इस कानून के साथ ही विपक्ष और मानवाधिकार वालों को एक और नया मुद्दा जरूर मिल जायेगा. सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने का, सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की भी इस दौरान काफी चांदी होगी, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा अंत में आम नागरिकों को ही होगा जिनके टैक्स के पैसे से हुए विकास को इस तरह से आग के हवाले नहीं किया जायेगा.
योगी जी ने सही फरमाया है
गौर से सुन लीजिए और समझ लीजिए
फिर ना बोलना कि पहले रहते हैं ऐसे
तो तब ले जाते कैसे— Kansingh Chadwas (@KChadwas) December 19, 2019
कुछ पंचर की दुकानो पे से आपको कुछ पुराने टायर ही मिलेंगे योगी जी… इन सब से मुश्किल ही नुक्सान की भरपाई हो पाएगी ??
— Pagal Ladka (@Pagal__ladka) December 19, 2019
@dgpup @Uppolice @lkopolice @myogiadityanath @CMOfficeUP एक एक पाइ वसूल किया जाए और साथ में रसुका लगाओ, जेहादियों के ऊपर. ????ये बंगाल नहीं उप है ?
— Nand Lal Maurya (@NANDLALMAURYA) December 19, 2019
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर जो आपने कहा है कि लोगों के( चिन्हित किए गए लोग)
की संपत्ति कुर्क करके सरकारी क्षतिपूर्ति की जाएगी यह निर्णय एकदम सही है— Alok Dwivedi (@alok08796365) December 19, 2019
#लखनऊ महोब्बत और नजाकत का शहर है
प्यारे लखनऊ वासियों से अपील है अमन (शांति ) बनाए रखे, लोकतंत्र ने आपको विरोध का अधिकार दिया है, हिंसा का अधिकार किसी को नही दिया गया है !!
हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नही है,
आप सबसे गुजारिश है हर तरह की हिंसा से दूर रहें !— Saidul Hasan (@Saidulkhan0786) December 19, 2019