JDU को तोड़ने और नीतीश के खिलाफ बड़ा षड़यंत्र रच रहा है PK?

the-majority-prevailed-in-parliament-now-beyond-judiciary-says-pk-2
Pic Credit – Google Images

जेडयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने खुले तौर से नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अपनी पार्टी के खिलाफ विरोधी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसी को लेकर प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीटर पर लिखा है की, “संसद में बहुमत कायम रहा. अब न्यायपालिका से परे, भारत की आत्मा को बचाने की जिम्मेदारी 16 राज्यों के गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों की है. क्योंकि ये ऐसे राज्य हैं जहां इस बिल को लागू करना है. तीन मुख्यमंत्रियों (पंजाब, केरल और पश्चिम) ने सीएबी और एनआरसी को नकार दिया है. अब समय आ गया है कि दूसरे गैर-भाजपा राज्य के मुख्यमंत्री अपना रुख स्पष्ट करें.”

इस ट्वीट से पहले प्रशांत किशोर पहले ही ब्यान दे चुके थे की, “पार्टी को जो करना है करे, मुझे जो कहना है कहता रहूंगा.” उसके बाद जेडीयू में प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद विवाद भी हुआ और उस विवाद के बीच में फिर भी प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर दिया और कहा की, “हमें बताया गया है कि यह बिल नागरिकता देने के लिए है. न कि किसी का अधिकार छीनने के लिए. सच यह है कि एनआरसी के साथ मिलकर ये घातक साबित हो सकता है.”

लोकसभा के बाद राज्यसभा में जेडीयू द्वारा नागरिकता संशोधन बिल पर समर्थन देने को लेकर उन्होंने ट्वीट में लिखा है की, “इस बिल का समर्थन निराशाजनक है, जो धर्म के आधार पर भेदभाव करता है. यह जदयू के संविधान से मेल नहीं खाता, जिसके पहले पन्ने पर ही 3 बार धर्मनिरपेक्ष लिखा है.”

वही जेडयू के कुछ नेता प्रशांत किशोर का बचाव कर रहे हैं और ज्यादातर नेता नितीश कुमार के साथ हैं. ऐसे में मीडिया सूत्रों की माने तो प्रशांत किशोर आने वाले समय में जेडयू के लिए घातक साबित हो सकते है और जेडयू से एक बड़ा धड़ा अलग कर सकते हैं.

फिलहाल देखना यह होगा की विधानसभा चुनावों को देखते हुए एनडीए से दोस्ती निभाने की त्यारी करने वाली नितीश की जेडयू क्या इन्हीं चुनावों के बीच में बट जाएगी? या फिर नितीश कुमार हर बार की तरह मोर्चा संभालते हुए अपनी पार्टी को एक साथ रखेंगे और प्रशांत किशोर को पार्टी से अलग कर देंगे.

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular