जिसका काफी सालों से इंतजार किया जा रहा था अब वह घड़ी आ गई है! इस लॉक डाउन के समय में ही रामलला के मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है! राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने बीते सोमवार को रामलला के दर्शन किए और मंदिर के कार्यों का जायजा भी लिया! उनका कहना है कि आज मैंने 28 साल बाद रामलला के दर्शन किए बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई है!
समतलीकरण के दौरान जो मंदिर के अवशेष निकले थे उनको लेकर उन्होंने कहा है कि राम मंदिर पहले भी था और आज भी है बाबरी मस्जिद कभी नहीं थी इन सभी सबूतों से उन सभी लोगों को करारा जवाब मिल गया है जो मस्जिद की मौजूदगी की बात कर रहे थे! उनका कहना है कि आज से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है समतलीकरण उसी का प्रथम चरण है!
महंत नृत्य गोपाल दास का कहना है कि आने वाले दिनों में राम भक्त श्री राम लला के दर्शन कर सकेंगे! उन्होंने कहा है कि श्री ही मंदिर के निर्माण के लिए कार्यों को गति दी जाएगी! अनुभवी और योग्य स्लिप कारों की टीम संपूर्ण परिसर को सुंदर बनाएगी!
#Breaking | Ayodhya: Construction of Ram Mandir begins. pic.twitter.com/bEZPerqH8j
— TIMES NOW (@TimesNow) May 26, 2020