केजरीवाल ने वादा किया था कि वह दिल्ली को लंदन बना देगा! केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को लंदन तो नहीं बल्कि लंदन से काफी आगे पहुंचा दिया है! दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति भयावह हो चुकी है दिल्ली में रोज 1000 से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं!
स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि यहां पर सभी अस्पताल फुल हो चुके उन लोगों के लिए ना बैठ बचे हैं ना ही अस्पतालों में अब शवों को रखने की जगह होती है! इस दौरान एक कड़वी सच्चाई सामने आ रही है! जिसके अनुसार दिल्ली में कोरोनावायरस के पीड़ितों की लाशों को कचरो की तरफ फेंका जा रहा है! दिल्ली के अस्पताल में लाश रखने की जगह ही नहीं बची है!
ये देखो सच्चाई @ArvindKejriwal#Breaking | Shocker from New Delhi: The capacity of LNJP Hospital mortuary is 45.
108 bodies were found piled up & reportedly, few bodies were ‘thrown’ in the passage.
pic.twitter.com/VfBn6HbY0I
#KejriwalLiedPeopleDied— Rai Sahab ?? (@RaiSahab20) May 29, 2020
दिल्ली से पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने तो यहां तक बताया है कि रोजाना केजरीवाल सरकार मीडिया अखबार वालों को ₹20000000 दे रहे हैं ताकि वह चुप रहे कपिल मिश्रा ने यह भी बताया है कि दिल्ली की स्थिति बहुत भयंकर है और यह भी मुमकिन है कि दिल्ली जल्द ही पूरे महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दे!