पूरे देश के व्यापारी 10 जून से चीन के समान के लिए बहिष्कार अभियान चलाएगा…

The Confederation of All India Traders will launch a national campaign “Bharatiya Samman hmara abhiyan” to boycott Chinese goods: 10 जून से देशभर में देश के व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर राष्ट्रीय अभियान “भारतीय सम्मान हमारा अभियान” शुरू करेगा! इस अभियान का लक्ष्य यह रखा गया है कि दिसंबर 2021 तक चीनी वस्तुओं के आयात में 100000 करोड रुपए की कमी आये! इस संगठन ने चीन से आयात होने वाले ऐसे 3000 उत्पादों की सूची बनाई हैं जिनका आयात नहीं किए जाने से देश को भी कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यह पहले से देश के अंदर बन रहे हैं!

The Confederation of All India Traders will launch a national campaign “Bharatiya Samman hmara abhiyan” to boycott Chinese goods-

संगठन का कहना है कि इस अभियान के माध्यम से व्यापारियों से नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल में लाने का आग्रह किया जाएगा और चीनी वस्तुओं को ना बेचने का भी! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भर्तियां व राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि भारत के महत्वपूर्ण मामलों में चीन हमेशा विरोधी रहा है और देश के खिलाफ पाकिस्तान की कुटिल चालों और आतंकवाद को बढ़ावा देने में साथ देता रहा है! इन सभी चीजों को देखते हुए कैट 4 वर्ष से चीनी उत्पादकों के खिलाफ समय-समय पर आंदोलन चलाता रहा है! जिसके चलते 2018 से अब तक चीन से आयात में 6 अरब डॉलर की कमी की है!

उनका कहना है कि देश के व्यापारियों ने यह अनुभव किया है कि अब ग्राहक चीन के स्थान पर स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने के लिए ज्यादा तैयार है और वही चीनी वस्तुओं को लेकर उनके अंदर आक्रोश भरा हुआ है! उनका कहना है कि साल 2001 में भारत में चीनी वस्तुओं का आयात दो अरब डॉलर था जो कि 2019 में 70 अरब डॉलर हो गया है! यानी 20 वर्ष में ही चीनी वस्तुओं का आयात लगभग 35 गुना बढ़ गया!

राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि इसके कारण कैट ने 25 मार्च से लेकर अब तक रोजाना 75 वीडियो कॉन्फ्रेंस की है जिसमें देश के सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लिया है और गंभीरता से चीन के भारत के खुदरा बाजार पर कब्जा जमाने की कोशिशों का विश्लेषण भी किया है!

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular