
बिहार के सबसे दिग्गज नेता माने जाने वाले लालू प्रसाद यादव के घर फैमिली ड्रामा एक बार फिर से शुरू हो गया हैं. ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय और मां पूनम राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने हमारी बेटी से हाथापाई की हैं.
इसी को लेकर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय और मां पूनम राय और कुछ सामाजिक कार्यकर्त्ता राबड़ी आवास के बाहर इक्क्ठा हुए और राबड़ी देवी मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया, इसी के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची.
महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने ऐश्वर्या राय से पूरी जानकारी ली और कार्यवाही करने को लेकर आश्वाशन भी दिया. लेकिन घंटों चले इस प्रदर्शन पर लालू प्रसाद यादव के परिवार से कोई भी व्यक्ति राबड़ी आवास से बाहर नहीं निकला, यही नहीं गार्ड्स ने राबड़ी आवास के बाहर ताला भी लगा दिया था.
घटना की जानकारी देते हुए ऐश्वर्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की, “जब हमने पोस्टर के बाबत पूछा तो राबड़ी देवी हमें मारने लगीं. गार्ड ने भी राबड़ी के साथ बाल खींच कर मारा है. घर की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस देखती रही, गार्ड देखते रहे, लेकिन उनलोगों मेरी मदद नहीं की. मुझे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया गया. बाहर निकालने में महिला गार्ड ने भी साथ दिया.”
High voltage [email protected] Lalu residence again…
तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा- राबड़ी देवी ने हमें मारा। समधी चंद्रिका राय ने राबड़ी को बताया जाहिल औरत।#LaluYadav #TejPratapYadav #RabriDevi #AishwaryaRai #LaluFamilyDrama #TejPratapDivorce pic.twitter.com/U2d5XCidpS— AMIT ALOK (@amitalokbihar) December 15, 2019
पटना यूनिवर्सिटी में फैमिली ड्रामा को लेकर पोस्टर लगाए जाने बाद ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी से कुछ सवाल पूछे थे जिसके बाद ऐश्वर्या बताती है की, “राबड़ी ने मुझे कहा कि बाप के घर जाओ और इसके बाद मुझे घर से धक्का देकर निकाल दिया है. पोस्टर छपने के बाद मैंने राबड़ी से कहा कि जो कहना-लिखना है, मेरे बारे में लिखो. मेरे पिता को क्यों घसीट रहे हो. इसी पर मारा-पीटा.”
जब मीडिया ने ऐश्वर्या से उसके पति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, “तेजस्वी भी कुछ नहीं करेगा. उससे कुछ नहीं होगा. उसे अगर करना होता तो करता नहीं क्या. केवल ये लोग यादव, यादव करते हैं. ये लोग झूठमूठ का यादव-यादव करते हैं, मैं यादव नहीं हूं क्या? मेरे दादा ने लालू यादव को बनाया है. उनकी पोती के साथ ऐसा कर रहा है.”
ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की, “अब आर-पार करेंगे. राबड़ी महिला सम्मान की बात करती हैं और अपनी बहू पर ही जुल्म ढाती है. अब हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. लालू फैमिली को एक्सपोज करेंगे.”
— AMIT ALOK (@amitalokbihar) December 15, 2019
फिलहाल देखना यह होगा की न्यायलय जो करेगा सो करेगा लेकिन महिला आयोग और देश में महिलाओं पर राजनीती करने वाली पार्टियां क्या ऐश्वर्या का साथ देगी? या फिर वो बस इस मामले को घरेलू मामला बताते हुए, गठबंधन से चुनाव लड़ने को लेकर त्यारी करेंगी?