
बीजेपी कार्यकर्ता और किसान पी शंकर ने तमिलनाडु के त्रिची में आज अपने खेत की जमीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नमो मंदिर की स्थापना कर दी हैं. आपको बता दें की त्रिची जिले के थुरैयुर ब्लॉक के इराकुडी गांव के 50 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता ने बताया की, “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समेत कई केंद्रीय योजनाओं पर अमल के लिए मैंने पीएम मोदी के मंदिर का निर्माण किया है.”
उन्होंने आगे बताया की, “मेरी बेटी को +2 में 1105 नंबर मिले लेकिन मेडिकल परीक्षा में वो 2 नंबर से फेल हो गई. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज ने दाखिले में 50 लाख रुपया मांगा तो बेटी का एडमिशन अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग कम्प्यूटर साइंस में कराया. NEET लागू होने के बाद मेधावी बच्चों को दाखिला मिल रहा है. नीट से मेडिकल एडमिशन का अवैध धंधा बर्बाद हो गया है.”
नमो मंदिर बनाने के लिए हुए खर्च के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया की, “पहले पीएम मोदी की मेटल की मूर्ति बनवाने की कोशिश लेकिन उस पर एक लाख रुपए का खर्च आ रहा था. फिर ग्रेनाइट स्टोन की सोची तो उसके लिए भी बनाने वालों ने 80 हजार रुपए मांगे. फिर पत्थर और सीमेंट से दस हजार की लागत से पीएम मोदी की 2 फीट ऊंची मूर्ति बनवाई. बाकी खर्च मंदिर बनाने में गया. नमो मंदिर में पीएम मोदी के अलावा एमजी रामचंद्रन, जे जयललिता और तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी की फोटो भी लगाई है जिन्हें मैं पसंद करता हूँ और बीजेपी गठबंधन का हिस्सा है.”
मंदिर के उद्घाटन को लेकर पी शंकर ने बताया की, “मैं चाहता था खुद पीएम मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करें लेकिन अगर ये नहीं हो पाता है तो वो बीजेपी के राज्य स्तर के नेताओं को मंदिर की शुरुआत के मौके पर बुलाना चाहूंगा. लोकल बॉडी चुनावों के बाद ही मैं नेताओं को न्योता भेजूंगा. फिलहाल दिन में चार बार मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे हूँ, मोदी भगवान हैं जो भारत के विकास के लिए आए हैं.”
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी उन्होंने ब्यान दिया हैं की, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया है कि इसका असर किसी भी भारतीय नागरिक पर नहीं पड़ेगा फिर भी लोग राजनीति कर रहे हैं. सीएए विरोधी इस मंदिर को नुकसान ना पहुंचाएं इसके लिए ठंड और कुहासा में भी मैं रात में मंदिर के सामने ही सोता हूँ.”

आपको बता दें आपके लिए यह हैरानी की बात होगी लेकिन तमिल में लोग फिल्म स्टार और राजनेताओं को लोग भगवान की तरह पूजने लगते है. उदाहरण की बात करें तो राज्य में एमजी रामचंद्रन, एम करुणानिधि, जयललिता जैसे नेताओं के मंदिर भी बने हुए हैं, लेकिन अभी बीजेपी तमिलनाडु में इतनी लोकप्रिय नहीं है फिर भी नरेंद्र मोदी मंदिर बनना अपने आप में बड़ी बात हैं.