सारा अली खान अपने भाई तैमूर को बहुत प्यार करती हैं वो हमेशा तैमूर के साथ फोटो भी शेयर करती रहती हैं सारा ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया भी था की तैमूर उन्हें गोल के नाम से बुलाता हैं सारा ने कहा था, ‘ तैमूर उन्हें जब देखता हैं तो वो मुझे इसी गोल के नाम से बुलाता हैं मुझे नहीं पता की वो मुझे इस गोल के नाम से क्यों बुलाता हैं क्योकि अब तो मैं बिलकुल भी गोल नहीं हूँ !’ सारा ने ये भी बोला की तैमूर करीना को अम्मा, सैफ को अब्बा और इब्राहिम को भाई बोलता हैं!
हम आपको बता दे की एक इंटरव्यू में सारा ने सैफ और तैमूर की बॉन्डिंग को लेकर ये भी बोला था, ‘ की अच्छा लगता हैं जब पापा तैमूर के साथ एन्जॉय करते हैं! तैमूर उनकी लाइफ में खुशिया लेकर आया हैं!’
उसने पापा के साथ नहीं रहने पर कही थी यह बात……
सारा से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया की वो अपने पापा के साथ क्यों नहीं रहती तो उन्होंने कहा था, ‘ मेरी मम्मी ने मुझे बचपन से पाला हैं इब्राहिम के होने के बाद से उन्होंने अपना पूरा हम दोनों को ही दिया था और मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस भी नहीं होने दी जब हम पापा से मिलते हैं तो उनके उनके साथ भी अच्छा टाइम स्पेंड करते हैंI’
सारा ने ये भी बोला था, ‘ की भले ही हम पापा के साथ नहीं रहते हैं, लेकिन वो हमारी बहुत केयर करते हैंI ऐसा लगता ही नहीं की वो हमसे दूर रहते हैंI हमे बस एक कॉल करने की जरूरत होती हैं और वो हमारे पास आ जाते हैं