Sukhdev Singh Funeral:

करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पैतृक गांव में होगा उनका अंतिम संस्कार।

Sukhdev Singh Funeral: मंगलवार को करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार रात को मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद आज यानी 7 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शव को जयपुर के राजपूत भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया जाएगा।

Sukhdev Singh Funeral: हत्या के बाद पूरा अलवर बंद

अलवर करणी सेना राजपूत समाज और सर्व समाज द्वारा अलवर बंद किया गया। परशुराम सर्किल पर एकत्रित हुए  राजपूत समाज के लोग टोली बनाकर निकले। बंद की सूचना पहले से होने पर लोगो ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले । जहा दुकानें खुली थी उनको लोगो ने समझाकर बंद कराया । पुलिस प्रशासन बंद को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर दिखी।

हत्या के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त।

Sukhdev Singh Funeral: राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन बुधवार देर रात समाप्त हो गया। लेकिन कई शहरों में प्रदर्शन अब भी जारी है। गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने जयपुर के मानसरोवर स्थित मेट्रो मास हॉस्पिटल के सामने चल रहे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि, पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया है।

निजी अस्पताल में शव का हुआ पोस्टमार्टम

Sukhdev Singh Funeral: ऐसे में गोगामेड़ी के शव को निजी अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार रात को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद आज यानी 7 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शव को जयपुर के राजपूत भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. करीब 2 घंटे तक सुखदेव सिंह के अंतिम दर्शन का कार्यक्रम चला. इसका बाद सुखदेव सिंह का शव सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

यह भी पढे़ Anju News: नसरुल्लाह से निकाह के बाद फातिमा बनी अंजू के भारत लौटने पर सवाल…

Read more