Tablighi Jamaat’s connection to Rohingya Muslims: मिली हुई जानकारी के चलते जो लोग इन जगहों पर गए हैं, वे अपने कैंपों में भी नहीं लौटे हैं. गृह मंत्रालय की चिट्ठी के मुताबिक रोहिंग्या समुदाय के लोग तबलीगी जमात के जलसे जो डेराबस्सी पंजाब, जम्मू और कश्मीर में भी शामिल हुए थे. अब तक भारत में कोरोना के 14,378 केस है और 480 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 1992 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद अब मौलाना साद की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।
वहीं माैलाना साद को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम सर्च ऑपॅरेशन चलाने की तैयारी कर रही है। मौलाना साद का क्वारेंंटाइन का समय समाप्त हो चुका है। ऐसे में जांच टीम को आशंका है कि वह कोई बहाना ना बना दें। इसके लिए जांच टीम ने एसडीएम, एमसीडी व दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार की है। ताकि मौलाना साद की गिरफ्तारी के समय कोई बहाना ना बना सकें।