
सावधान इंडिया लगभग देश के हर नागरिक ने इस शो के बारे में सुना और देखा जरूर होगा. एक्टर सुशांत सिंह इस शो के जाने माने एंकर हैं और यह शो सच्ची घटनाओं पर आधारित होता है जो देश वासियों को सच में सावधान और सतर्क करता हैं.
लेकिन जैसा की हम सब जानते हैं नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 का विरोध देश के कई हिस्सों में किया जा रहा हैं. कुछ प्रदर्शन सच में शांतिपूर्ण हैं लेकिन ज्यादातर प्रदर्शन हद से ज्यादा हिंसक. इसी बीच मुंबई में इस कानून के विरोध प्रदर्शन में सावधान इंडिया के एंकर सुशांत सिंह को शामिल होते हुए देखा गया.
जिसके बाद विवाद होना लाज़मी था और विवाद से बचने के लिए सावधान इंडिया शो के निर्माताओं ने सुशांत सिंह को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस शो को बंद करने को लेकर पहले ही कई केस सुप्रीम कोर्ट में लगाए जा चुके हैं, ऐसे में नए विवाद को जन्म देना शो के निर्माताओं ने सही नहीं समझा.
शो से बाहर निकल जाने बाद सुशांत सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है की, “और सावधान इंडिया के साथ मेरा बंधन यहीं खत्म होता है.” इसके बाद से ही उनका ट्विटर अकाउंट भी बंद हैं. अभी यह साफ़ नहीं हुआ है की ट्विटर अकाउंट उन्होंने खुद बंद रखा यही या फिर पुलिस के दबाव में बंद किया हैं.
अगर हम सुशांत सिंह की बात करें तो वह ‘सावधान इंडिया’ से लगभग आठ साल से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उनकी एक गलती ने उन्हें शो से अलग कर दिया. नागरिकता संशोधन कानून का किसी भी तरह से भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के खिलाफ नहीं है, ऐसे में इसका विरोध केवल राजनितिक षडयंत्रो के चलते हो रहा है. जिसका नुक्सान देश की संपति को होगा और फायदा मुस्लिम राजनीती करने वालों को.
And, my stint with Savdhaan India has ended.
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) December 16, 2019
क्योंकि अगर मुस्लिम राजनीति करने वालों को फायदा नहीं होता तो दिवाली पर पटाखे जलाने के जुर्म में 750 से अधिक गिरफ्तारियां बंगाल में हुई थी और रेलवे स्टेशन जलाने वालों की 0 अगर कोई राजनितिक फायदा नहीं था तो कार्यवाही क्यों नहीं हुई?