
नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास करवाने के लिए बीजेपी कामयाब रही हैं. विपक्ष के हजारों दावों के बीच बीजेपी को इस बिल के पक्ष में 125 वोट हासिल हुए और पुरे विपक्ष की एक जुटता के बाद भी इस बिल के विरोध में मात्र 99 वोट ही डाल पाई.
नागरिकता संशोधन बिल में प्रावधान दिया गया है की, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत में आए गैर मुसलमानों को भारत में मात्र छह साल रहने के बाद ही नागरिकता दे दी जाएगी. वहीं बीजेपी का कहना है की, क्योंकि कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश के दो टुकड़े किये थे इसलिए अब अगर मुसलमानों को अपना देश पसंद नहीं आ रहा तो हम कुछ नहीं कर सकते.
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद पाकिस्तान से भारत आए एक हिन्दू परिवार के यहां पर बेटी ने जन्म लिया. परिवार ने इस ख़ुशी के मौके पर अपनी बेटी का नाम ही नागरिकता रख दिया.
बात मीडिया में आयी तो सोशल मीडिया के चलते पुरे देश में फैलने में ज्यादा वक़्त नहीं लगा. ऐसे में लोगों ने इस परिवार की जहां प्रसंशा की वहीं सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक सुरेश चव्हाणके ने इस बेटी को गोद लेने का ऐलान कर दिया.
ट्विटर पर जानकारी देते हुए सुरेश चव्हाणके लिखते हैं की, “आज हमने नागरिकता को गोद लिया. इस बच्ची का जन्म पाकिस्तान से आये हिंदू शरणार्थी कैम्प में हुआ है और इनके जन्म के दिन नागरिकता संसोधन बिल आया. इसीलिए इसका नाम नागरिकता रखा है. ये जितना भी पढ़ेगीं, उनकी शिक्षा का पूरा खर्च सुदर्शन राष्ट्र निर्माण करेगा.”
आज हमने #नागरिकता को गोद लिया.
इस बच्ची का जन्म पाकिस्तान से आये हिंदू शरणार्थी कैम्प में हुआ है और इनके जन्म के दिन #नागरिकता_संसोधन_बिल आया. इसीलिए इसका नाम #Nagarikata रखा है. ये जितना भी पढ़ेगीं, उनकी शिक्षा का पूरा खर्च #सुदर्शन_राष्ट्र_निर्माण करेगा.#CAB2019 @AmitShah pic.twitter.com/imjAt95CRk
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) December 12, 2019
सुरेश चव्हाणके के इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी इनके इस नेक कार्य को सराहा और लोगों ने अपनी प्रतक्रिया भी जाहिर की जिसके कुछ नमूने निचे दिए हैं…
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं #नागरिकता बिटियाँ को
ईश्वर तुम्हें सदा स्वस्थ और सुखी रखे एवं लम्बी उम्र प्रदान करेआदरणीय सुरेश जी चव्हाणके और सुदर्शन चैनल परिवार को भी बहुत बहुत धन्यवाद
— श्री हेमन्तसिंह मोजावत हल्दीघाटी (@MojawatHemant) December 12, 2019
बहुत बहुत आभार बड़े भैया जी।।
आपसे हमें प्रेरणा मिलती है आप यूंहि हम सबका मार्गदर्शक बने रहे।।— वत्स प्रिन्स सनातनी (@pmishra_JSR) December 12, 2019
+
सराहनीय कदम उठाया गया है।आभार
— बाबा शिवा (@Shivsha95505303) December 12, 2019
सुदर्शन चक्र न्यूज़ का बहुत-बहुत आभार अच्छे कामों के लिए
— राम मेरे मन में राम मेरे रोम रोम में राम (@PushpaTivari) December 12, 2019
आप वो काम करते हैं सुरेश जी जो इस देश के कुछ दलाल मीडिया वाले करने की भी नहीं सोच सकते
बहुत बढ़िया— जयक्रित सिंह (@JaikritAswal) December 12, 2019