Supreme Court extends the protection granted to the petitioner Arnab Goswami on April 24 2020 and reserves its order in the case: अर्णब गोस्वामी के मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है! इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली! दरअसल उन्होंने अपने ऊपर हुई 2 मई की FIR को खारिज करने की मांग की थी! जिसके चलते उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को अर्णब गोस्वामी की याचिका पर सुनवाई की है! उनकी तरफ से हरीश साल्वे इस सुनवाई की पैरवी कर रहे हैं!
उच्चतम न्यायालय ने याचिका को सुरक्षा प्रदान करते हुए अब इसकी अवधि 24 अप्रैल तक बढ़ा दी है! अदालत ने अपने आदेश में मामले को सुरक्षित रख लिया है और अरनव गोस्वामी की गिरफ्तारी पर रोक को बरकरार रखा है! महाराष्ट्र पुलिस को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए थे! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 अप्रैल को पत्रकार अरनव गोस्वामी को अदालत ने 3 सप्ताह की अंतरिम सुरक्षा और उनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही ना करने का आदेश भी दिया था!
Supreme Court extends the protection granted to the petitioner, Arnab Goswami on April 24, 2020, and reserves its order in the case https://t.co/h1hAFAdGJA
— ANI (@ANI) May 11, 2020
गौरतलब है कि अदालत के फैसले के बाद अर्णब गोस्वामी को राहत मिल गई है और सुरक्षा भी प्रदान कर दी गई! वकील हरीश साल्वे के अनुसार अर्णव गोस्वामी से पूछताछ करने वाली पुलिस टीम के कम से कम 2 वर्ष अधिकारी जो कि उनके खिलाफ हुई 12 घंटे की पूछताछ का हिस्सा थे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब अर्णब गोस्वामी पर यह सब कुछ हो रहा था तो सोशल मीडिया पर बातें चल रही थी कि कांग्रेस के बदले की भावना है जिसके चलते उनके खिलाफ याचिका दायर की गई है! लेकिन अब अरनव गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है वह सुरक्षा भी प्रदान कर दी गई है! तो ऐसे में कांग्रेस समर्थक जो कि यह दलील कर रहे थे कि उनके ऊपर याचिका दायर हो कार्रवाई हो उनको मिर्ची जरूर लगी होगी!