
भारत में बढ़ते बलात्कार के मामलों में राहुल गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में एक कार्यक्रम के दौरान भारत को रेप कैपिटल घोसित कर दिया. वैसे तो यह पहली बार नहीं हैं जब किसी कांग्रेस नेता ने भारत की मर्यादा को विश्व में धूमिल करने की कोशिश न की हों.
खैर लेकिन इस बार मामला अलग था, क्योंकि इस बार राहुल गाँधी की इस टिप्पणी पर खुद भाजपा के जाने माने नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया और कहा, “अगर बुद्धू के मुताबिक भारत दुनिया की ‘रेप कैपिटल’ है तो फिर 5 दिसंबर, 2006 को अमेठी क्या था.”
If as Buddhu says India is the “Rape Capital” of the world then what is Amethi as of Dec 5, 2006?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 7, 2019
आपको बता दें की 2006 में अमेठी के एक दौरे के दौरान राहुल गाँधी पर आरोप लगा था की उन्होंने अपने दोस्तों के साथ एक सुकन्या देवी नाम की महिला का बलात्कार किया था. एक तस्वीर और एक नाम बस इसके इलावा पुलिस वालों को कोई सबूत नहीं मिला, लिहाज़ा कोर्ट ने मामले को रफा-दफा कर दिया.
कुछ लोगों का मानना है की गाँधी परिवार ने उसके पूरी फैमिली को मरवा दिया था तो कुछ का कहना है की उनकी पूरी फैमिली को किसी दूसरे देश में शिफ्ट करके उन्हें अच्छे पैसे दे दिए थे. खैर सच्चाई कुछ भी लेकिन उस परिवार की तरफ से कभी कोई इंसान मीडिया के सामने नहीं आया.
बीजेपी ही नहीं खुद समाजवादी पार्टी के एक पूर्व विधायक सुप्रीम कोर्ट में फैसले के खिलाफ याचिका दायर भी की थी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 10 लाख रूपए का जुर्माना लगाते हुए उनकी याचिका को रद्द कर दिया.

सुकन्या देवी और उनकी तस्वीर होने के बावजूद आज तक मीडिया और सीबीआई ने यह खोजने की कोशिश नहीं की, कि ऐसी कोई महिला देश में मजूद भी थी या नहीं. अगर मजूद थी तो अब कहां हैं और उसके साथ 5 दिसंबर, 2006 को अमेठी में क्या हुआ था. अगर मजूद नहीं थी तो यह तस्वीर और यह नाम किसका हैं.