News Update: सरस्वती वि सर्जन के दिन रूपेश (Rupesh) नाम के व्यक्ति को इस दुनिया से अलविदा कर दिया गया था। आपको बताते चलें कि यह मामला झारखंड (Jharkhand) के छत्रा (Chhatra) का है। इस मामले को लेकर झारखंड में कई लोग कैंडल मार्च कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनीष जायसवाल (Manish jaiswal) भी रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के परिवार के समर्थन में आ गए हैं। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर रितेश पांडे के साथ ऐसा क्या हुआ था। जिसे लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब चर्चाएं कर रहे हैं। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।
झारखंड में रुपेश के साथ सरस्वती पूजा के दिन हुआ ऐसा
8 फरवरी को झारखंड के हजारीबाग (Hajaribag) में रितेश पांडे को इस दुनिया से अलविदा कर दिया गया था। इस मामले में मु स्लिम समुदाय के कई लोग शामिल थे। झारखंड के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक मनीष जायसवाल लगातार अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) के माध्यम से इस मामले को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं मनीष जायसवाल लोगों को एकजुट कर रूपेश पांडे के परिवार को न्याय दिलाने की भी मांग कर रहे हैं।
27 मु स्लिम समुदाय के लोगों के साथ ही 700 अन्य लोगों पर मामला दर्ज
मीडिया द्वारा मिल रही खबरों के अनुसार रूपेश पांडे (Ruprsh Pandey) को इस दुनिया से अलविदा करने में केवल एक समुदाय के लोग शामिल थे। हजारीबाग थाने में झारखंड पुलिस (Jharkhand Pollice) में 27 मु सलमानों के साथ ही साथ 100 अन्य लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है। जिनके बारे में अभी जानकारी नहीं दी जा रही है। सोशल मीडिया पर रूपेश पांडे को लेकर कई लोग ट्वीट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं। जो सवाल करते नजर आ रहे हैं कि आखिर मीडिया में रूपेश पांडे के मामले को क्यों नहीं दिखाया जा रहा है।
Also read:-पत्रकार राणा अय्यूब को लेकर आ रही ये ख़बर….
In relation to the murder of Rupesh Pandey during Saraswati Puja Visarjan, Case has been registered against 27 Muslims men and 100 unknowns in Hazaribagh in Jharkhand. pic.twitter.com/370kbrbb7M
— Mon Mohan (@MMGogoi) February 10, 2022
हजारों लोग रूपेश पांडे के समर्थन में आए सड़क पर
बीते दिनों हजारों लोग रूपेश पांडे और उसके परिवार के समर्थन में हजारों लोग आ गए हैं। रूपेश पांडे के परिवार के लोग भी रुपेश के शरीर को सड़क पर रखकर न्याय की मांग कर रहे थे। इस मामले को लेकर अब झारखंड में खूब चर्चाएं हो रही है। बीते दिनों ट्विटर पर भी इस मामले को लेकर ट्रेंड (Trend) चलाई जा रही थी। हम आपके लिए नीचे कुछ ट्वीट्स लगा रहे हैं। जिसमें लोगों की राय है, लोगों की राय देखने के बाद आप सहमत हो जाएंगे कि आखिर किस तरह से सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।
Candle march for #RupeshPandey in Chatra, Jharkhand.. Thousands of Hindus are on road to demand #JusticeForRupeshPanday .
It has become very big issue in Jharkhand, can turn into a riot anytime but except a few no any mainstream media/news channel is covering this story… pic.twitter.com/5JwS1yPqpH
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 10, 2022
Hazaribagh: Aslam and 4 other arrested for killing Rupesh Pandey who was going to attend Saraswati Visarjan.
Jamtara: Muslims stopped Saraswati Visarjan. Later they allowed after intervention police.@RahulGandhi pic.twitter.com/8TblE5GDLF
— Facts (@BefittingFacts) February 7, 2022
Violence reported in various parts of Jharkhand during Saraswati Puja
1. Hazaribagh: A boy Rupesh Pandey killed by radicals during Saraswati Visarjan
2. Koderma: 8 people injured in violence in Markacho
3. Jamtara: Radicals tried to stop Saraswati Visarjan in Firkoria village
— Anshul Saxena (@AskAnshul) February 10, 2022
An innocent 17 year old Hindu boy Rupesh Pandey was beaten, & murdered in Hazaribagh Jharkhand during Saraswati Puja Visarjan. I will stand with #JusticeForRupeshPandey tonight on Janta Ka Mukadma at 8.30 PM.
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) February 10, 2022
https://twitter.com/ManojSharma005/status/1491076605091139585?t=Qy1bQckYJwRooQ33dr0njQ&s=19