टीवी डिबेट का जाना माना चेहरा संबित पात्रा जो कि अक्सर ही आपको न्यूज़ चैनलों पर डिबेट के अंदर दिखाई दे जाते हैं! अब उनके लिए खबर ऐसी आ रही है कि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं! भारतीय जनता पार्टी से प्रवक्ता संबित पात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है! जिसके चलते सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया जा रही है! खुद देश के प्रधानमंत्री ने संबित पात्रा के लिए ट्वीट कर लिखा है कि “हमारे कल्चर की भिन्नता है!” क्योंकि इस ट्वीट के अंदर दो फोटो भी शेयर की गई है! जिसमें एक तरफ कांग्रेस की हस्ती है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की! लेकिन दोनों में भिन्नता पाई गई है!
Difference Of Cultures. #SambitPatra pic.twitter.com/L6T2742TKS
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) May 28, 2020
परंतु सोशल मीडिया पर कोई इस खबर पर ज्यादा विश्वास नहीं कर रहा है! जिसके चलते लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं! अंजू मिश्रा नामक एक यूजर ने कहा है कि “मुझे तो झूठी खबर लगती है संबित पात्रा जी जल्दी ठीक हो जाएंगे!”
मुझे तो झूठी खबर लगती है संबित पात्रा जी की जल्दी ठीक हो जाएंगे
— अंजू मिश्रा (@AnjuMishraaa) May 28, 2020
वही सोशल मीडिया पर एक और योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट की प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “आप अपना कल्चर दिखाते रहिए वह आपके कल को खत्म करने की सोच रखते हैं जय श्री राम!”
आप अपना कल्चर दिखाते रहिए वो आपके कल को खत्म करने की सोच रखते हैं
जय श्री राम— हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज का कट्टर भक्त (@Bittu22467291) May 28, 2020
तो वहीं कुछ लोग इस बात पर जश्न मनाते भी नजर आए! डॉक्टर फैजान प्रवेश नाम की योजना अपने ट्विटर से लिखा है कि “उठा ले बाबा रे बाबा उठा ले!”
??????Utthaa le re baba ab utta le
— Dr Faizan Parvez (@DrFaizanParvez2) May 28, 2020
Died soon
Kya Baat hai ?
— Hanish jaspal (@hanishjaspal78) May 28, 2020
वही कुछ हमारे कल्चर को लेकर वह भी प्रतिक्रिया की जा रही है! देखिए अन्य प्रतिक्रिया-
भाई इतना भी नफरत क्यो,…#SambitPatra तो open debate करते है,
और इनके zakir naik,moulana saad जेसे लोग तो छुप कर जहर फैला रहे है, उनका क्या,……— Jiwesh Kushwaha (@JiweshKushwaha) May 28, 2020
संस्कार अपने अपने। #SambitPatra pic.twitter.com/9ZGwoucNj7
— Nationalist Shagun (@shagunsmishra) May 28, 2020
Yehi asaliyat hai inn jaise logo ki. Halanki @sambitswaraj ki fan nahi hu lekin agar sach mein corona positive hai to prarthana karungi wo jaldi swasth ho jaaye. Apni Maasi ko kho diya maine 3 din pehle iss bimari se aur @AamAadmiParty ki galtiyon ki wajah se.
— Anjali Girdhar (@Quirky_me_not) May 28, 2020