आज के दौर में कुछ कथाकथि सितारों के बीच एक होड़ सी लग गई है कि कौन कितना देश के खिलाफ बोलेगा! कौन इंडियन आर्मी के खिलाफ वेब सीरीज (Web Series) बना सकता है? इन्हीं तथाकथित लोगों में से एक है एकता कपूर जिन्होंने अपनी एक वेब सीरीज में कथित तौर पर इंडियन आर्मी और उनकी पत्नियों का अपमान किया है! मनोज ठाकुर के बाद अब SI अलका सचान ने कड़ी प्रतिक्रिया की है!
अलका सचान उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “इंडियन आर्मी की पत्नियां माता सीता से कम नहीं होती! इनका अपमान करने वाली एकता कपूर सम्मान करना सीख ले नहीं तो जूते पड़ेंगे!”
तुम स्त्री कहलाने लायक नहीं हो @ektarkapoor जिस तरह से तुमने फ़ौजी भाइयों की पत्नियों के चरित्र पर ऊँगली उठाई है स्त्री होकर इतना घटिया कमेंट धिक्कार है तुम पर देश के लिए मर मिटने वाले फ़ौजी भाइयों की पत्नियाँ सीता माता से कम नहीं होती स्त्री सम्मान करना सीखो नहीं तो जूते पड़ेंगे
— Alka (@uppcopak) June 3, 2020
अलका ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “तुम स्त्री कहलाने लायक नहीं हो @ektarkapoor जिस तरह से तुमने फ़ौजी भाइयों की पत्नियों के चरित्र पर ऊँगली उठाई है स्त्री होकर इतना घटिया कमेंट धिक्कार है तुम पर देश के लिए मर मिटने वाले फ़ौजी भाइयों की पत्नियाँ सीता माता से कम नहीं होती स्त्री सम्मान करना सीखो नहीं तो जूते पड़ेंगे!”
क्या है मामला
दरअसल ALT Balalji App पर एक वेब सीरीज ट्रिपल एक्स रिलीज (XXX Web Series) हुई जिसकी निर्देशक एकता कपूर है! इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि सेना का जवान जब बॉर्डर पर जाता है तो उसकी पत्नी उसकी पीछे क्या करती है! इतना ही नहीं बल्कि इस सीरीज में भारतीय सेना की वर्दी के साथ एक अश्लील सीन दिखाया गया है! इसके बाद ही SI अलका सचान ने एकता कपूर के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है!