श्री राम मंदिर:निर्माण के लिए जमीन को समतल किया जा रहा था,तो देवी देवताओं के मूर्तियां निकलने लगी…

देशभर में लोक डाउन 4 शुरू हो चुका है! जिसमें कंस्ट्रक्शन के काम के लिए छूट दी गई है! जिसके साथ अयोध्या में 67 एकड़ जमीन के ऊपर राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है! अभी फिलहाल राम मंदिर के निर्माण के लिए जमीन को समतल करना है और उसी के लिए काम चल रहा है! काम करते समय यहां पर देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश और नक्काशीदार खंबो के अवशेष मिले हैं! राम जन्मभूमि परिसर में 11 मई से जमीन को समतल करने और बैरीकेडिंग हटाने का काम किया जा रहा है!

इसी पर कैलाश विजयवर्गिए का कहना है कि बरसों से जहाँ रामलला का अस्तित्व होने के प्रमाण दिए जा रहे थे, अब प्रकृति ने भी उसे साबित कर दिया! राम मंदिर निर्माण के लिए हो रही खुदाई में वहाँ मंदिर होने के प्रमाण मिले हैं! सच्चाई को और क्या चाहिए! जय श्रीराम !”

नक्काशीदार शिवलिंग भी मिला जो कि लगभग 5 फीट का है

श्री राम भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि अभी तक जहां जहां खुदाई हुई है वहां से और आसपास की जगहों से बड़ी तादाद में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश और नक्काशीदार खंबो, कलाकृतियां आदि निकली है! बता दे कि अभी तक निर्माण कार्य चलने के दौरान वहां पर ब्लैक टच स्टोन के सात खंबे, छह रेडसैंड स्टोन के खंबे, पांच फुट के नक्काशीनुमा शिवलिंग और मेहराब के पत्थर मिले हैं!

चंपत राय ने कहा है कि डीएमए के जहां ने इस काम को मंजूरी दी है! निर्माण कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है! काम करते वक्त मांस और सोशल डिस्टेंसिंग का बड़ी कठोरता से पालन किया जा रहा है! चंपत राय ने यह भी बताया है कि दर्शन मार्ग में लगे एंगल और बैरिकेडिंग को हटाने में तीन जेसीबी, एक क्रेन और 10 मजदूर लगाए गए हैं! उसके बाद ही यहां श्री राम मंदिर के लिए प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा!

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular