देश में फिलहाल पत्रकारों के साथ कुछ ज्यादा ही बदसलूकी देखने को सामने आ रही है! देश के जिन राज्यों में गैर भाजपा की सरकार है वहां से ऐसी खबरें आ रही है! ऐसा ही कुछ हमने केरल में भी देखा जहां पर ज़ी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चौधरी के ऊपर एफआईआर हुई थी! केरल भी गैर भाजपा शासित सरकार प्रदेश है! अर्थात वहां पर भी भाजपा की सरकार नहीं है! दरअसल हाल ही में जिहाद के बारे में सुधीर चौधरी ने कार्यक्रम चलाया था! जिस कार्यक्रम में सुधीर चौधरी ने कई प्रकार से इस बारे में समझाया और बताया कि किस तरह से जम्मू कश्मीर में जिहाद चल रहा है!
इसी के चलते ज़ी न्यूज के पत्रकार सुधीर चौधरी पर एफआईआर दर्ज किया गया! सुधीर चौधरी अपना एक कार्यक्रम डीएनए में तमाम चीजों को एनालाइज करते हैं तो उसी कार्यक्रम में उन्होंने जिहाद के बारे में बताया! जिसके चलते हैं उन पर आरोप लगाया गया कि इस कार्यक्रम में उन्होंने एक विशेष धार्मिक कॉम को अपमानित किया है!
ऐसा ही कुछ देश के एक पत्रकार अर्णव गोस्वामी के साथ भी देखने को मिला! इन लोगों का मानना है कि अर्णब गोस्वामी ने पालघर मामले में सोनिया गांधी से सवाल पूछ लिया था जिसके पश्चात ही वह कांग्रेस की नजर में सबसे बड़े अपराधी हो गए हैं! जिसके बाद जैसा सुधीर चौधरी के साथ हुआ ठीक है ऐसा ही इनके साथ भी हुआ! अर्णव गोस्वामी के खिलाफ 12 से अधिक एफआईआर कांग्रेस नेताओं के द्वारा दर्ज कराई गई! और जिसके बाद भारत के जाने-माने पत्रकार से 12 घंटे तक पूछताछ की गई!
लेकिन शायद देश की जनता को यह पसंद नहीं आया और वे दोनों पत्रकार के जबरदस्त समर्थन में उतर आए! दरअसल देश के बड़े-बड़े राजनेताओं इतना समर्थन नहीं देखने को मिला जितना सोशल मीडिया पर इन दोनों पत्रकारों के लिए देखने को मिल रहा है! इनके समर्थन में ट्विटर पर काफी है स्टैग और ट्रेंड पर लोगों ने काफी ट्वीट रिट्वीट किए!