Ruckus outside JNU campus student threatens guard saying I will cough at you and spread Coronavirus: कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है! चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना का प्रकोप अब पूरी दुनिया झेल रही है! इटली हो या फिर अमेरिका सभी देश इस महामारी से झूझ रहे है! यहाँ तक कि भारत में भी इस वायरस से हाहाकार मचा रखा है! पूरी दुनिया की तरह भारत में लॉक डाउन किया हुआ है! अभी तक लगभग भारत में 2000 का आकड़ा है जोकि इस वायरस से संक्रमित है!
लेकिन हाल ही में देश में तब्लीगी जमात ने भारत की मुशिकल बढ़ा दी है! जमात में लगभग 1548 लोग इकट्ठे पाए गए! जिसके चलते पुरे देश में अफरातफरी मची हुई है! क्योकि उनमे से लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है! इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगो का पता भी नहीं कि वे लोग कहा पर गए! अब उनसे प्रत्येक नागरिक को खतरा होने के आसार जताये जा रहे है!
बता दे कि जब जमात के लोगो को लेकर जाया जा रहा था! तो दिल्ली की डीटीसी में उन्हें बिठाया! लेकिन उस दौरान वह लोग खिड़की से बाहर थूकते हुए दिखाई दिए! ये वाकई में चौकाने वाला था क्योकि कोरोना का इन्फेक्शन फैलने का खतरा बना गया था! जिसके चलते मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने खिड़कियाँ बंद की और उन्हें थूके जाने से मनाही की!
People tested positive of Coronavirus at Nijamuddin are spitting out of bus which might infect more people.
But you will be termed sanghi, Fascist, illiterate, etc for calling it 'Corona J-had' pic.twitter.com/aQhxM1wCRS
— Political Kida (@PoliticalKida) March 31, 2020
लेकिन अब ऐसी ही एक खबर जेएनयू से सामने आ रही है! जिसके चलते जेएनयू कैंपस के बाहर हंगामा देखने को मिला! दरअसल, एक छात्र ने देश भर में लॉक डाउन के दौरान परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद सुरक्षा गार्डों और “कोरोनोवायरस को फैलाने” की धमकी दी!
जेनएयू के एक छात्र ने लॉकडाउन के बीच बाहर निकलने की कोशिश की,सुरक्षा गार्डों ने रोका तो बोला "मैं खांस दूंगा ,कोरोना हो जाएगा"
बाद में विश्विद्यालय के अंदर नहीं जाने पर छात्र की पिटाई का आरोप#coronavirusindia #Lockdown21 pic.twitter.com/YCpJlmYlkx— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 2, 2020
#Breaking | Ruckus outside JNU campus, student threatens guard saying 'I will cough at you' & spread Coronavirus.
More details by TIMES NOW's Priyank. pic.twitter.com/WSJts2tFqV
— TIMES NOW (@TimesNow) April 2, 2020