
अगर किसी को आपकी फ़िक्र होगी तो वो आपको क्या कहेगा जाकर प्रदर्शन करो? या फिर घर रहो माहौल शांत होने दो? जाहिर है वो कहेगा घर रहो माहौल शांत होने दो. लेकिन पत्रकारों, नेताओं और रेडियो जॉकी वालों की दूकान आपके घर बैठने से नहीं चलती.
इसलिए रेडियो मिर्ची की रेडियो जॉकी सायमा ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए लोगों से अपील की है की वह दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर भारी मात्रा में इक्क्ठा हो जायें. ऐसे में सवाल यह भी की अगर भरी मात्रा में इक्क्ठा हुई भीड़ हिंसक प्रदर्शन का रुख ले लेती है तो क्या इसकी जिम्मेदारी यह रेडियो जॉकी लेंगी?
क्या हिंसक प्रदर्शन में हुए नुक्सान की भरपाई यह रेडियो जॉकी कर सकेंगी? क्योंकि पहली भी जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन के नाम पर पुरे दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद जामिया नगर में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस जबरदस्त तरीके से कार्यवाही की और फिर ह्यूमन राइट्स वालों की आत्मा जाग उठी.
देश के गृह मंत्री अमित शाह जी पहले ही संसद में कह चुके है की यह बिल नागरिकता देने के लिए है. न की नागरिकता छिनने के लिए हैं. इस बिल को धर्म के आधार पर इसलिए लाया गया है क्योंकि धर्म के आधार पर कांग्रेस ने अंग्रेज़ों के साथ मिलकर देश के टुकड़े किए थे.
इस बिल से किसी भी हाल में भारतीय मुसलमानों के अधिकारों पर किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं आएगी. लेकिन देश में एक भी मुस्लिम घुसपैठियों को हम देश के अंदर रहने नहीं देंगे फिर वो देश के किसी भी कोने में भले ही क्यों न छुपा हो.
ITO
— Mirchi Sayema (@MirchiSayema) December 15, 2019
आपको बता दें की सायमा ने ITO स्थित दिल्ली पुलिस के पुराने मुख्यालय पर लोगों को इक्क्ठा होने की अपील की हैं जिसके बाद लोगों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की जिसके कुछ नमूने आपको निचे दिखाए जा रहें हैं…
Aa gye apni aukat me.. madarssa chhap jihadi
— Piyush sharma (@Piyushs85013) December 15, 2019
Hey @RadioMirchi, please clarify if this is your official stand. If not, immediately sack this Bigot organising mob for violence.
Don't burn Delhi for money from AAP #AapBurningDelhi pic.twitter.com/MxpGykiQa4
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) December 15, 2019
I will assure @BJP4Delhi will not give any ad to @RadioMirchi for elections https://t.co/G5Jier7MoZ
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) December 15, 2019