कोरोना वायरस चीन से अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपनी पकड़ बना चुका है! जिसके चलते दिन पर दिन इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है! जिस देश से इस वायरस की शुरुआत हुई थी धीरे-धीरे वहां पर सब कुछ नॉर्मल होता दिख रहा है! लेकिन इसी बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच दूरदर्शन ने रामबाण चला है! 80 के दशक में प्रसारित हुई रामायण अब दुबारा से दूरदर्शन पर शुरू की जाएगी! बता दें कि कल सुबह 9:00 बजे से इसकी प्रसारण शुरू कर दिए जाएंगे!
सड़कें खाली हो जाती थी
रामानंद द्वारा प्रसारित रामायण का 80 के दशक में इतना क्रेज था! जिस समय इसका प्रसारण शुरू होता था तो उस समय सड़कें भी खाली हो जाया करती थी! जी हां, सड़के सुनसान हो जाया करती थी क्योंकि सभी लोग इस एपिसोड को देखने के लिए अपने घर में या पड़ोसियों के घर में इकट्ठा हो जाया करते थे! हालांकि, वह दौर कुछ अलग था उस समय किसी किसी के घर पर ही टीवी हुआ करते थे! लेकिन आज के समय में हर किसी के घर में टीवी होगा! तो ऐसे में जब सभी के घर में टीवी है तो यह सीरियल देखने के लिए वह अपने घर में सुरक्षित रह सकते हैं!
भगवान मानते थे लोग जिसने किया रामायण में अभिनय
80 के दशक में लोगों में इतनी आस्था थी! उस समय रामायण में अभिनय का रोल कर रहे अरुण गोविल और दीपिका को भगवान की तरह पूजा जाया करता था! अभिनय कर रहे अभिनेताओं ने कई बार इस बारे में बताया है! बता दें कि रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका है!
लोगों की मांग फिर से शुरू रामायण
भारतीय जनता पार्टी के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बताया है कि ” मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लोगों की मांग पर हम कल से रामायण धारावाहिक का प्रसारण डीडी नेशनल पर करने जा रहे हैं! बता दें कि रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक और दूसरा एपिसोड रात को 9:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है!