PUBG खेलने वालों के लिए खुशखबरी

PUBG: यह कहना गलत नही होगा कि देश का सबसे पसंदीदा ऑनलाइन गेम वापस चुका है. मैं बात कर रहा हूं Krafton का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI). इस खबर से इस गेम को पसंद करने वाले लोग भात खुश है. इस गेम को खेलने के लिए एंड्रॉयड यूजर प्ले स्टोर से डाउन लोड कर सकते हैं. अगर यह प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड नही हो रहा है तो इसको आप इसके आधिकारिक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते है. एप्पल यूजर इसको अभी एप्पल स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हैं क्योंकि यह अभी एप्पल स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन आगे इसको एप्पल स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-आसमान छूने लगे Adani ग्रुप्स के शेयर! खोखली साबित हो रही हिंडनबर्ग की रिपोर्ट !…

क्यों बैन हुआ PUBG

PUBG: आज से लगभग 10 महीने पहले जुलाई 2022 को इस गेम को बैन कर दिया गया था.बैन होने के बाद इसको एंड्रॉयड और एप्पल दोनो जगहों से हटा दिया गया था. बताया गया था कि इस गेम को सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए बैन किया गया था.बैन होने से पहले यह गेम एंड्रॉयड एप पर सबसे अधिक कमाई करने वाले एप में से एक था. यह गेम PUBG मोबाइल गेम का रिवर्जन था. Pubg का रिवर्शन होने की वजह से लोग इस गेम को भी बैन करने की मांग कर रहे थे. इस गेम की कंपनी पर चाइनीज वर्कर को हायर करने का आरोप था.Pubg मोबाइल इंडिया के लिए चाइनीज वर्कर को हायर करने का आरोप था.

अभी भी है समस्या 

PUBG: फिलहाल इस गेम को खेलने में लोगों को काफी समस्या हो रही है.लोगों का कहना है कि इस गेम का सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा है जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्या हो रही है. लेकिन गेम के डेवलपर्स का कहना है कि इस गेम को जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा. ताकि लोगों को समस्या ना हो सके. इस गेम को देखते हुए भारत में निर्मित fauji गेम आया था. ये गेम लोगों को खास पसंद नही आया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular