जैसे-जैसे कोरोनावायरस पुराना होता जा रहा है वैसे ही पुराने मुद्दे फिर उठते जा रहे हैं! नागरिकता संशोधन कानून एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है! खबर आ रही है कि शाहीन बाग में महिलाएं दोबारा से धरने पर बैठने जा रही है! जैसे यह सूचना मिली तो पुराने धरना स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया!
जानकारी के अनुसार शाहीन बाग में गुपचुप तरीके से दोबारा से धरना शुरू करने की तैयारी चल रही है! फ़िलहाल यहां पर करीब 100 पुलिसवालों ने मोर्चा संभाल लिया है! जानकारी के अनुसार कुछ महिलाएं तो यहां पर इकट्ठा भी हो गई थी जिसे पुलिस ने समझा समझा कर वापस भेज दिया! इस मौके पर ज्वाइंट सीपी विवेक श्रीवास्तव भी मौजूद है!
इतना ही नहीं बल्कि किसी भी असुविधा से बचाव के रखने के लिए पुलिस वालों ने शाहीन बाग के साथ-साथ जामिया और उसके आसपास भी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहीन बाग में बीते कुछ दिनों से सीमित संख्या के लोग इकट्ठा हो रहे थे! यह लोग बैठके भी कर रहे थे लेकिन धरने पर नहीं बैठ रहे थे! आज जब धरने पर बैठने की खबर मिली तो तुरंत वहां पर पुलिस पहुंच गई!
बता दे शाहिनबाग वही इलाका है, जहां पर कोरोनावायरस से पहले बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठी थी! यह महिलाएं धरने पर इसलिए बैठी थी क्योंकि वह नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध कर रही थी! फरवरी में दिल्ली में कुछ विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले थे! लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन महिलाओं को धरने पर से उठा पड़ गया था! और अब खबर फिर आ रही है कि यह महिलाएं दोबारा से धरने पर बैठने की तैयारी कर रही है!