
एक बड़ी खबर इस वक़्त जम्मू कश्मीर के बॉर्डर एरिया से आ रही है. पाकिस्तान ने दावा किया है की भारत ने एलओसी की फेंसिंग हटा दी है और वहां पर टैंक्स की तैनाती कर रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने भी ब्यान जारी कर दिया है.
पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल ARY पर ब्यान देते हुए कुरैशी ने कहा है की, “भारत ने सीमा पर ब्रम्होस मिसाइले, एंटी-टैंक स्पाइक मिसाइलों को तैनात किया है और इस संबंध में हमने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है.”
#BREAKING : ARY news channels of pakistan confirms that #India has started removing the fences across the LOC and heavy firing is ongoing between the Pakistani occupation forces and #IndianArmy.
Some of our followers were calling that news we posted is fake etc etc. Confirm it. pic.twitter.com/jB6mZUsAw4— Conflict Intelligence Network ? (@ConflictTeam) December 19, 2019
पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल ARY के एक एंकर ने जानकारी देते हुए कहा है की, “भारत ने एलओसी के पार फैन्स को हटाना शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी कब्जे वाली सेना और इंडियन ऑर्मी के बीच भारी गोलीबारी जारी है.”
पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल के इलावा पाकिस्तान के डिफेन्स स्पोकसपर्सन ने भी ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा है की, “भारतीय COAS द्वारा LOC के साथ उत्तेजक बयानों और वृद्धि की तैयारी CAB के खिलाफ भारत में व्यापक प्रसार विरोधों से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए हमेशा की तरह एक प्रयास प्रतीत होता है. पाकिस्तान सशस्त्र बल किसी भी भारतीय दुस्साहस या आक्रामकता का जवाब देगा.”
Provocative statements and preparations for escalation along LOC by Indian COAS appear to be an effort as usual to divert world attention from wide spread protests in India against CAB. Pakistan Armed Forces shall befittingly respond to any Indian misadventure or aggression.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) December 19, 2019
आपको बता दें की अभी कल ही भारत की थल सेना के प्रमुख बिपिन रावत ने ब्यान दिया था की, “हमारी सेनाओं को अब चौकन्ने रहना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं और जब मैं बात जम्मू कश्मीर की करता हूँ तो पाकिस्तान के कब्ज़े वाला कश्मीर और चीन के कब्ज़े वाला कश्मीर इसमें शामिल हो जाते हैं.”