BREAKING: भारतीय सेना ने बॉर्डर से फेंसिंग हटा कर टैंक को किया तैनात, पाकिस्तान में हड़कंप

preparation-for-escalation-along-loc-by-indian-cos-25
Pic Credit – Google Images

एक बड़ी खबर इस वक़्त जम्मू कश्मीर के बॉर्डर एरिया से आ रही है. पाकिस्तान ने दावा किया है की भारत ने एलओसी की फेंसिंग हटा दी है और वहां पर टैंक्स की तैनाती कर रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने भी ब्यान जारी कर दिया है.

पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल ARY पर ब्यान देते हुए कुरैशी ने कहा है की, “भारत ने सीमा पर ब्रम्होस मिसाइले, एंटी-टैंक स्पाइक मिसाइलों को तैनात किया है और इस संबंध में हमने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है.”

पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल ARY के एक एंकर ने जानकारी देते हुए कहा है की, “भारत ने एलओसी के पार फैन्स को हटाना शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी कब्जे वाली सेना और इंडियन ऑर्मी के बीच भारी गोलीबारी जारी है.”

पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल के इलावा पाकिस्तान के डिफेन्स स्पोकसपर्सन ने भी ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा है की, “भारतीय COAS द्वारा LOC के साथ उत्तेजक बयानों और वृद्धि की तैयारी CAB के खिलाफ भारत में व्यापक प्रसार विरोधों से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए हमेशा की तरह एक प्रयास प्रतीत होता है. पाकिस्तान सशस्त्र बल किसी भी भारतीय दुस्साहस या आक्रामकता का जवाब देगा.”

आपको बता दें की अभी कल ही भारत की थल सेना के प्रमुख बिपिन रावत ने ब्यान दिया था की, “हमारी सेनाओं को अब चौकन्ने रहना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं और जब मैं बात जम्मू कश्मीर की करता हूँ तो पाकिस्तान के कब्ज़े वाला कश्मीर और चीन के कब्ज़े वाला कश्मीर इसमें शामिल हो जाते हैं.”

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular