पुलिस पे पत्थर फेंकने वालों से PM मोदी ने पूछा सवाल

pm-narendra-modi-ramlila-maidan-rally-caa-support-delhi-2
Pic Credit – Google Images

सबसे पहले तो उन मीडिया कर्मियों का धन्यवाद जिन्होंने प्रदर्शन करने वालों से सवाल पूछे थे की आप प्रदर्शन क्यों कर रहें हैं, जिसका जवाब किसी एक प्रदर्शनकारी के पास भी नहीं था. उससे यह तो साफ़ था की यह प्रदर्शनकारी राजनीती साजिश का हिसा हैं.

खैर आज मुसलमानों और देश के लोगों को विपक्षी पार्टियों की तरफ से डाले गए भ्रम से मुक्त करने के प्रयास और दिल्ली विधानसभा चुनावों का आगाज़ करने के चलते दिल्ली के रामलीला मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक जन-सभा को आयोजित किया.

सबसे पहले उन्होंने धर्म के नाम पर अफवाह फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया और कहा की, “केंद्र सरकार ने दिल्ली के सैंकड़ों कॉलनियों को वैध करने का काम किया तो क्या किसी से भी उनका धर्म पूछा था? किसी से क्या सबूत माँगा गया था कि वो किस पार्टी को वोट देते हैं? सभी धर्मों के लोगों को इसका लाभ मिला, क्योंकि भाजपा देश से लगाव के कारण जीती है और वो ख़ुद देश के विकास के मंत्र के प्रति समर्पित हैं.”

उन्होंने इसपर आगे कहा की, “एक ही सत्र में दो बिल पारित हुए, जिनमें से एक क़ानून से 40 लाख लोगों को अधिकार दिया गया. विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि भाजपा सरकार अधिकार छीनने वाला काम कर रही है. उज्ज्वला के तहत 8 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला लेकिन किसी ने न जाति पूछी गई, न नागरिकता का प्रमाण माँगा गया और न ही मजहब पूछा गया. आगे भी हर ग़रीब परिवार को उज्ज्वला योजना का लाभ पहुँचाया जाएगा.”

गरीबों के हक़ के लिए अपने काम गिनवाते हुए नरेंद्र मोदी जी ने आगे कहा की, “हमारी सरकार ने 1.5 करोड़ लोगों को घर दिया लेकिन किसी लाभार्थी से उसका जाति-धर्म नहीं पूछा गया. कुछ लोग ‘कागज़-कागज़’ और ‘सर्टिफिकेट-सर्टिफिकेट’ रट रहे हैं और मुस्लिमों को भड़का रहे हैं. आयुष्मान योजना में बिना किसी का धर्म पूछे गरीबों का इलाज हो रहा है. झूठे आरोप लगा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करने की साज़िश हो रहा है. पूरे देश में अराजकता का माहौल फैलाया जा रहा है.”

इस जन-सभा नरेंद्र मोदी जी ने विपक्षी दल की तरफ से बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब भी दिया जिसके सन्दर्भ में उन्होंने कहा की, “लोगों की गाड़ियों पर हमले किए गए. छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है. सरकारी संपत्ति को आग में ख़ाक कर दिया गया है. उनकी राजनीति और इरादे कैसे हैं, ये देश भली-भाँति समझ चुका है. मैं ऐसे लोगों से कहता चाहता हूँ- जब मैं पहली बार जीत कर आया तो कुछ लोगों को ये समझ ही नहीं आया कि ये कैसे हो गया.”

उन्होंने आगे कहा की, “दूसरी बार मुझे हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा कर झूठ फैलाया गया लेकिन देश की जनता ने पहले से ज्यादा आशीर्वाद दे दिया. ये सदमा कुछ लोग अभी भी सहन नहीं कर पा रहे कि मोदी दोबारा कैसे आ गया? जिस दिन से नतीजे आ गए हैं, तभी से देश में तूफ़ान खड़ा करने के इरादे हैं. अगर आपको मोदी पसंद नहीं है तो मोदी को गाली दो, मोदी का पुतला जलाओ, जूते मारो लेकिन देश की सम्पत्ति मत जलाओ.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आगे कहा की, “जिन पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसा कर उन्हें जख्मी किया जा रहा है, उनसे मैं पूछना चाहता हूँ कि पुलिसवालों के साथ हिंसा कर के उन्हें कर क्या मिलेगा? पुलिसवाले किसी के दुश्मन नहीं होते, सरकारें बदलती हैं. आज़ादी के बाद से अब तक 33,000 पुलिसकर्मियों ने देश के लिए बलिदान दिया है. पुलिसकर्मियों को बेरहमी से मारा जा रहा है, जो बिना मौसम देखे हुए दिन-रात लोगों के भले के लिए खड़े रहते हैं. जब दिल्ली की मंडी में आग लगी थी, तब पुलिस वालों ने बिना महजब देखे ही लोगों को बचाया था. जिन पुलिसकर्मियों ने तुम्हें बचाया, उन्हीं पर पत्थर चलाया जा रहे हो?”

इसके बाद वहां मजूद सभी लोगों ने नारा लगाया की, “दिल्ली पुलिस जिंदाबाद” और “मोदी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं”

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular