कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में चिंता बनी हुई है! यह एक ऐसा निजात हो गया जिसने सभी देशो को खतरे में डाल दिया है! बता दे कि यह वायरस चीन के वुहान से निकला और अब दुनिया पर अपना कब्जा बिठाकर बैठ गया! हालांकि सभी देश इस वायरस से निजात पाने की कोशिश में लगे हुए! इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हुए है! दावा किया जा रहा है कि चीन इसकी वैक्सीन सबसे पहले बना लेंगा! क्योकि इसके पीछे कारण भी है! दरअसल, यह वायरस उसी के शहर से निकला है और पहला मामला भी वही का है तो ऐसे में उम्मीद है कि चीन इस वायरस से दुनिया को निजात पाने में अहम भूमिका निभा सकता है!
लेकिन जहाँ एक तरफ भारत में भी इस वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो मरकस से अजीबोगरीब घटना देखने को मिली! जहाँ पर 2000 से ज्यादा लोगो का पाया जाना पुरे हिदुंस्तान के लिए चिंता का विषय बना हुआ है! क्योकि इनमे काफी बड़ी संख्या में लोग क्रोरोना से पॉजिटिव पाए गए! कुछ लोगो को अस्पताल में ले जाय गया तो कुछ लोग अपने अपने इलाको में लौट गए!
परन्तु अभी खबर ऐसी आ रही है कि अब मरकज के लोग शर्मनाक हरकते करने लगे है! दरअसल, खबर आ रही है कि अस्पताल में मरकज के लोग नग्न घूमने लगे है! पेण्ट उतारकर अस्पताल में घूम रहे है! गाजियाबाद जिला सरकारी अस्पताल के CMS ने इस बात की शिकायत घंटाघर कोतवाली में कर दी है! आपको बता दे कि मरकज के ये लोग स्टाफ नर्स के साथ आभृदता दिखा रहे है! उन्हें अश्लील इशारे कर रहे है! डॉक्टर और नर्सो से सिगरेट की मांग कर रहे है! देखे वीडियो में पूरा वाकया-