आजम खान, आजम की पत्नी और आजम के बेटे की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी

notice-issued-for-attachment-of-property-of-azam-khan-2
Pic Credit – Google Images

समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान अक्सर अपने विवादित ब्यानों के चलते मीडिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा बने रहते थे. लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आयी है, तब से वो मीडिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा किसी नए आपराधिक मामले को लेकर बन रहे हैं.

एक बार फिर से आज़म खान के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं. गलत जन्म प्रमाण पत्र देकर अपने बेटे को विधायक बनाने के मामले में सेशन कोर्ट ने उन्हें दी गयी 18 तारिख पर कोर्ट बुलाया था, लेकिन पुरे परिवार ने कोर्ट की मर्यादा का उल्लंघन करते हुए तारिख पर हाज़िर होने से मना कर दिया.

जिसके बाद आज़म खान, पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान की सारी संपत्ति कुर्क करने को लेकर कोर्ट ने आदेश जारी कर दिए. आपको बता दें की कोर्ट द्वारा दी गयी पहले तारिख को आज़म खान ने यह कहते हुए तारिख को टाल दिया था की अभी लोकसभा का शीतकालीन सत्र चालु हैं.

उसके बाद कोर्ट ने उन्हें अगली तारिख देते हुए 18 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा, इसपर भी आज़म खान के परिवार की तरफ से कोई भी सदस्य कोर्ट में हाज़िर नहीं हुआ. जबकि कोर्ट पहले ही इनके परिवार के खिलाफ वारंट जारी कर चूका था.

notice-issued-for-attachment-of-property-of-azam-khan-1
Pic Credit – Google Images

अब 24 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी, जिसमे आज़म खान और उनके परिवार को बताना होगा उन्होंने कोर्ट की तौहीन क्यों की और उनकी संपत्ति क्यों कुर्क न की जाए. अगर 24 जनवरी को भी आज़म खान कोर्ट नहीं पहुँच पाते तो, सेशन कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ उन्हें हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का मौका मिलेगा.

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular