
समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान अक्सर अपने विवादित ब्यानों के चलते मीडिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा बने रहते थे. लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आयी है, तब से वो मीडिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा किसी नए आपराधिक मामले को लेकर बन रहे हैं.
एक बार फिर से आज़म खान के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं. गलत जन्म प्रमाण पत्र देकर अपने बेटे को विधायक बनाने के मामले में सेशन कोर्ट ने उन्हें दी गयी 18 तारिख पर कोर्ट बुलाया था, लेकिन पुरे परिवार ने कोर्ट की मर्यादा का उल्लंघन करते हुए तारिख पर हाज़िर होने से मना कर दिया.
जिसके बाद आज़म खान, पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान की सारी संपत्ति कुर्क करने को लेकर कोर्ट ने आदेश जारी कर दिए. आपको बता दें की कोर्ट द्वारा दी गयी पहले तारिख को आज़म खान ने यह कहते हुए तारिख को टाल दिया था की अभी लोकसभा का शीतकालीन सत्र चालु हैं.
उसके बाद कोर्ट ने उन्हें अगली तारिख देते हुए 18 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा, इसपर भी आज़म खान के परिवार की तरफ से कोई भी सदस्य कोर्ट में हाज़िर नहीं हुआ. जबकि कोर्ट पहले ही इनके परिवार के खिलाफ वारंट जारी कर चूका था.

अब 24 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी, जिसमे आज़म खान और उनके परिवार को बताना होगा उन्होंने कोर्ट की तौहीन क्यों की और उनकी संपत्ति क्यों कुर्क न की जाए. अगर 24 जनवरी को भी आज़म खान कोर्ट नहीं पहुँच पाते तो, सेशन कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ उन्हें हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का मौका मिलेगा.