NOKIA का फोन अब NOKIA नाम से नही बल्कि इस नाम से मिलेग! नोकिया की कहानी खत्म..

NOKIA कंपनी भले ही स्मार्टफोन की दुनिया में काफी पुरानी कंपनी हो लेकिन 10 से 15 साल पहले की बात की जाए तो फोन की दुनिया में केवल NOKIA कंपनी का ही बोलबाला हुआ करता था भले ही आज स्मार्टफोन की मार्केट में NOKIA के सामने काफी कंपनियां आ गई हो लेकिन आज भी लोग नोकिया नाम पर भरोसा करते हैं.

नहीं आएगा अब नोकिया के नाम से स्मार्टफोन

ऐसे में कंपनी ने NOKIA फोन और स्मार्टफोन को बनाना और बेचना शुरू किया था यदि आप लोग भी नोकिया कंपनी के फैन हैं तो आने वाले समय में नोकिया के फोन नहीं दिखाई देने वाले हैं क्योंकि ऐसा इसलिए हो रहा है कि अब नोकिया की कहानी खत्म हो चुकी है नोकिया नाम के फोन बनाने पर फुल स्टॉप लग रही है.

एचएमडी ग्लोबल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब वह NOKIA एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं बनने वाली कंपनी ने ऐलान भी किया है कि वह खुद की ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन को ही बाजार में लॉन्च करेगी यानी कि अब NOKIA स्मार्टफोन की जगह एचएमडी नाम से स्मार्टफोन आएगा।

वेबसाइट से भी बदल दिया नाम

ऐसे में कंपनी ने नोकिया पर पूरी तरीके से फुल स्टॉप लगा दिया वही कंपनी की तरफ से उठाई जा रहे इस कदम को देखते हुए नोकिया नाम की वेबसाइट को और सोशल मीडिया के हैंडल को भी हमद कर दिया गया है अगर आप nokia.com/phones यूआरएल पर सर्च भी करते हैं तो अब आप सीधे ही एचएमडी ग्लोबल की वेबसाइट पर जाएंगे हालांकि अभी तक कंपनी ने नोकिया ब्रांड को बंद करने को लेकर तो बयां नहीं दिया है.