
झारखण्ड विधानसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों को अपील की है की वह बीजेपी को बहुमत देकर ही सरकार बनाने में मदद करें. झारखण्ड के मजूदा हालात को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है की, यहां कर्णाटक जैसे हालात बन सकते हैं.
शायद यही कारण हैं की नरेंद्र मोदी ने झारखण्ड में जनता को चेतावनी देते हुए कहा है की, “अगर त्रिशंकु परिणाम आता है तो कर्नाटक की तरह तबाह करने वाले मैदान में आ जाते हैं. इसलिए हम तय करें कि हम झारखण्ड को बर्बाद नहीं होने देंगे.”
आपको बता दें कल आए कर्णाटक में उपचुनावों के नतीजों से यह साफ़ हो गया था की बीजेपी की सरकार ही अब अगले विधानसभा चुनावों तक चलेगी. अगर बीजेपी इन उप-चुनावों में हार जाती तो बीजेपी के हाथ से फिर एक बार कर्णाटक निकल सकता था.
शायद यही कारण हैं की नरेंद्र मोदी जी ने जेडीएस और कांग्रेस पर तंज़ कस्ते हुए कहा की, “बीजेपी को रोकने के लिए इन्होंने जो सीएम बनाया था उसे भी रोज बंदूक दिखाई जाती थी. वह सीएम जनता के बीच रोता, गिड़गिड़ाता था. कर्नाटक के सीएम का हाल किडनैप होने वाले से भी बुरा कर दिया था.”
मोदी जी ने इशारों इशारों में महाराष्ट्र में शिवसेना को भी नसीहत दे डाली और कहा की, “कांग्रेस कभी भी गठबंधन के भरोसे पर खरी नहीं उतरी है. वह अपने मतलब के लिए गठबंधन और जनादेश का उपयोग करती है, और सहयोगियों को कठपुतली की तरह प्रयोग करती है. इससे जनता को सही शासन नहीं मिलता है, पूरा राज्य अनिश्चितता, खरीद-बिक्री में डूब जाता है. इसलिए बीजेपी को पूर्ण बहुमत से चुनें ताकि झारखंड को स्थिर शासन मिले, ताकि पांच साल विकास हो.”
उन्होंने आगे कहा की, “जनता ने चुनाव में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया था, लेकिन कांग्रेस ने पर्दे के पीछे से खेल करके बीजेपी को सरकार बनाने नहीं दी थी. लेकिन आज जनता ने कर्णाटक में उन्हें सजा दी है, ज्यादातर सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर रही है या तेजी से आगे बढ़ रही है.”
कर्णाटक के बारे में बोलते हुए सीधा हमला महाराष्ट्र पर करते हुए नरेंद्र मोदी जी ने कहा की, “यह देश के तमाम राज्यों के लिए संदेश है कि कोई जनादेश के खिलाफ जाएगा, जनता को धोखा देगा, तो पहला मौका मिलते ही जनता उसे पूरी सजा देगी. कांग्रेस की सच्चाई को झारखंड के लोगों को भी याद रखना है. कर्नाटक के परिणामों को याद रखना जरूरी है. देश में उठापटक की राजनीति करने वाले नेताओं को ये मजबूत संदेश है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों के एक-एक उम्मीदवार को झारखंड में भी हराना जरूरी है.”