मुकेश अंबानी को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल जानकारी तो ऐसी आ रहे हैं कि मुकेश अंबानी दिल्ली से लगे हुए गुरुग्राम के पास स्मार्ट सिटी बना रहे हैं जी हां रिलायंस कंपनी स्मार्ट सिटी निर्माण कर रही है. वही बता दे कि इस पूरे मॉडल को इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी नाम दिया गया है.
वहीं रिलायंस कंपनी ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि उसकी पूर्ण इकाई मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड प्रोग्राम के पास एक विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी को विकसित कर रही है वही कंपनी के अनुसार तो स्मार्ट सिटी एक औद्योगिक शहर होगा।
- तो क्या सनी लियोनी UP पुलिस में हो रही भर्ती.? एडमिट कार्ड हुआ वायरल..
- Wanted गर्ल आयशा टाकिया को पहचानना हुआ मुश्किल.! लोग हो गए हैरान..
- Scorpio गाड़ी के दीवानों के लिए खुशखबरी अब मात्र 9 लाख में ले आये चमचमाती Mahindra Scorpio S9, जाने कैसे।
- अब बाइक चोरी होने से बचाएगा ये छोटा-सा यंत्र कीमत भी है बहुत ही कम
- छोटी फोगाट का हुआ निधन पसरा पूरे देश मे मातम।
7 देश की कंपनियां शामिल
ऐसा जा रहा है कि रिलायंस के इस मॉडल का उत्तर भारत में सबसे तेजी से विकास हो रहा है यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला शहर भी बन सकता है. वहीं वित्तीय वर्ष 2023 से 24 के लिए 450 से अधिक मल्टीप्ल ब्रांड कंपनियां भी इकट्ठी हुई है यहां पर आने वाली कंपनियों में 7 देश की बहु राष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल होगी। रिलायंस की मेट सिटी ने इस साल के दौरान दो पुरस्कार भी जीते हैं.
8000 एकड़ का स्मार्ट सिटी
वही ऐसा बताया जा रहा है कि यह शहर 8000 एकड़ में बनाया जा रहा है और यह है हरियाणा के झज्जर जिले में बनाया जा रहा है हरियाणा की झज्जर जिले में 8000 एकड़ भूमि पर एक ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी बनाने की परियोजना शुरू की गई है. पहले चरण में इस शहर की 1900 एकड़ जमीन पर शहर बसाने का लाइसेंस दिया गया है. वही कंपनी अभी तक भूमि बुनियादी ढांचे में 8800 करोड़ का निवेश भी कर चुकी है. यहां पर पांच औद्योगिक क्षेत्र हैं जबकि दो परियोजनाएं सको है अभी तक 25000 नौकरियां भी सृजित की गई है.