
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में मुख्य किरदार अजय देवगन, सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा, पद्मावती राव निभा रहें हैं. अपनी पहली फिल्म को निर्देशित करते हुए ओम राउत ने बॉलीवुड और उसके फैंस को बता दिया हैं की वह एक लम्बी रेस के घोड़े हैं.
फिल्म मराठाओं की शूरवीरता दिखाने में पूरी तरह से कामयाब रही और ओम राउत ने भी इस फिल्म में छोटे-छोटे सीन पर भी बारीकी से काम किया हैं. यह फिल्म इतिहास से जुडी है और ज्यादातर ऐसी फ़िल्में बोझिल और उबाऊ हो जाती हैं, क्योंकि इतिहास में क्या हुआ था, स्टोरी सबको पता ही होती हैं. लेकिन ओम राउत ने फिर भी 3D के साथ इस फिल्म को दर्शकों के दिलों में उतारने में कामयाब रहें.
सैफ अली खान का किरदार भी इस फिल्म में बहुत ज्यादा दमदार नज़र आ रहा हैं, रेस मूवी के बाद शायद अब जाकर उन्हें इतना दमदार किरदार निभाने की भूमिका मिली हैं. जिसे लोग लम्बे समय तक याद रख सकेंगे.
आपको शायद पता होगा की यह पूरी फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के यश और गौरव की गाथा हैं. यह फिल्म इतिहास में सिंहगढ़ के युद्ध को दर्शाती हैं, जिसमे औरंगजेब के पुरे भारत में इस्लामिक शासक के सपने को ग्रहण लग जाता हैं.
मराठाओं की छापमार युद्धनीति को 3D में बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया गया हैं. अजय देवगन यौद्धा के रूप में बहुत ही शानदार दिख रहें हैं और भगवा झंडे, मराठाओं के शासन के लिए बहादुरी से युद्ध लड़ने के जज़्बे में वह शानदार नज़र आ रहें हैं.
#OneWordReview…#Tanhaji: SUPERB.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Drama, emotions, conflict, action, VFX, #Tanhaji is an enthralling experience… Electrifying climax… Top notch direction… #Ajay, #Kajol, #Saif in super form… Get ready for 2020’s first ₹ ?cr+ film. #TanhajiReview pic.twitter.com/N9TwWsWazd— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2020
राजपूत योद्धा उदयभान जो की औरंगजेब की तरफ से लड़ रहा होता हैं और जिसका किरदार खुद सैफ अली खान निभा रहें हैं. उनका गेटअप से लेकर एक्टिंग तक आपको मूवी के ख़त्म होने तक थिएटर में अपनी सीट से उठने नहीं देगी.
तो देर किस बात की अभी जाएँ अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में और फिल्म देखने के बाद अपने विचार हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज़ करें.