
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र के अंदर NRC लागू करने का अपने तरीके से हल निकाल लिया हैं, उन्होंने पुरे महाराष्ट्र में पोस्टर छपवा दिए हैं की, अगर आप हमें किसी बांग्लादेशी या पाकिस्तानी घुसपैठिये की जानकारी देंगे तो हम आपको 5000 इनाम के तौर पर देंगे.
केंद्र की बात करें तो अभी CAA के विरोध के बीच में केंद्र सरकार के मंत्री NRC को लेकर अलग-अलग बयान दे रहें हैं, कोई कहता है जल्द आएगा तो कोई कहता है अभी NRC आने में वक़्त हैं. फिलहाल यह तो साफ़ हैं की, NRC के लिए अभी ड्राफ्ट भी त्यार नहीं हुआ हैं.
ऐसे में वामपंथी मीडिया, विपक्ष और बॉलीवुड के कुछ पढ़े लिखे गंवार लोग जो NRC को लेकर पुरे देश में अलग-अलग तरह की अफवाहे उड़ाने में लगे हुए हैं. NRC, CAA, NPR को लेकर उड़ाई गयी अफवाहों का ही नतीजा रहा की दिल्ली दंगो की चपेट में सुलग उठी.
ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का यह अपने तरीके से NRC के नाम पर जबरन तलाशी लेना और शिवसेना के साथ गठबंधन वाली सरकार का कोई बयान न आना साफ़ हैं की, महाराष्ट्र में हिंदुत्व की राजनीती के चलते वहां यह कुछ नहीं बोलने वाले.
Maharashtra: Poster of Maharashtra Navnirman Sena (MNS) stating to reward with Rs 5,000 the informers who give accurate information about illegal Pakistani and Bangladeshi infiltrators, put up in Aurangabad. (27.02) pic.twitter.com/8WoGXfMq0E
— ANI (@ANI) February 28, 2020
बात करें देश की तो बाला साहब ठाकरे हमेशा कहा करते थे की जब-जब कांग्रेस देश की सत्ता से बहार होगी वह सत्ता में वापिस आने के लिए बड़े पैमाने पर दंगों का साथ लेगी. अभी बीजेपी के पास सीट इतनी हैं की सभी पार्टियां भी बीजेपी का साथ छोड़ दे फिर भी वह सरकार में बनी रहेगी, लेकिन मान लीजिये की बीजेपी के पास सीटों का आंकड़ा गठबंधन के साथ मुश्किल से सरकार बनाने जितना होता तो अब तक कांग्रेस शिवसेना की तरह और पार्टियों को तोड़कर केंद्र में बैठ चुकी होती और देश में कभी CAA, NRC, 370, 35A, ट्रिपल तलाक़, राम मंदिर, NPR ओर तो ओर आने वाला Civil Code और जनसँख्या कानून भी देखने को न मिलता.