Meenakshi Joshi ने दिया पत्रकार आरफा को झन्नाटेदार जबाब, बोलीं..

यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि कुछ लोगों को प्रघानमंत्री मोदी को विदेशो में मिलने वाली इज्जत बिल्कुल रास नहीं आती है. वे कोई भी कथित तौर मोदी की छवि धूमिल करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. इसमें सबसे अधिक कथित तौर पर लेफ्ट लिबरल पत्रकार या वामपंथी पत्रकार हैं. ऐसे ही पत्रकारों की सूचि में हैं आरफा खानम शेरवानी.23 मई को अरफा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो दर्शकों से एक सवाल पूछ रही हैं प्रधानमंत्री मोदी के पापुआ न्यू गिनी के बारे में. उस सवाल के जवाब में इंडिया टीवी की पत्रकार Meenakshi Joshi ने झन्नाटेदार जवाब दिया है.

दर्शकों से ही पूछ लिया ऐसा सावल.जिसका जावाब Meenakshi Joshi ने दिया 

दरअसल बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी जी 7 के दौरे के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुचे. वहां पर पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने खुश होकर पीएम मोदी के स्वागत में उनके पैर छु लिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल होने लगी. उसी वीडियो के बारे में बात करते हुए अरफा ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो में एक सावल पूछा.उनका सवाल था कि “बताइए कौन बड़ा है पैर छूने वाला या जिसका पैर छुआ गया हो वो बड़ा है. दोनों प्रधानमंत्रियों के उम्र में कोई ख़ास फर्क नहीं है. मैं आप दर्शकों से पूछना चाहती हूँ की कौन बड़ा है?”

Meenakshi Joshi का जवाब

इसी सवाल के जवाब को देते हुए Meenakshi Joshi ने ट्विटर पर आरफा के वीडियो को टैग करते हुए लिखा कि ” जिसे आदर दिया जा रहा है वो सम्मान के काबिल हैं इसीलिए उनके पांव छुए गए। और वह व्यक्ति जो सम्मानित को सम्मान देना जानता है वह तो हैं हीं सम्मान के लायक। लेकिन जलकुकड़ों को सम्मान की परिभाषा कभी समझ नहीं आयेगी इसीलिए आप मिथ्या प्रयास ना करें।”

यह भी पढ़ें- Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राणा को लेकर आ रही ये बुरी खबर

यह पहली बार नहीं है 

यह पहली बार नहीं है जब आरफा जैसे पत्रकारों ने पीएम मोदी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है.इससे पहले भी आरफा ने केरला के गवर्नर आरिफ मोहम्मद से कुछ ऐसा ही सावल किया था. उस सवाल का जवाब देते हुए आरिफ मोहम्मद ने आरफा का मुहं बंद कर दिया था.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular