Manoj Thakur has reacted strongly against Ekta Kapoor’s web series: आज के दौर में कुछ कथाकथि सितारों के बीच एक होड़ सी लग गई है कि कौन कितना देश के खिलाफ बोलेगा! कौन इंडियन आर्मी के खिलाफ वेब सीरीज बना सकता है? इन्हीं तथाकथित लोगों में से एक है एकता कपूर जिन्होंने अपनी एक वेब सीरीज में कथित तौर पर इंडियन आर्मी और उनकी पत्नियों का अपमान किया है! मनोज ठाकुर ने एकता कपूर के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है!
मनोज ठाकुर ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि “दुश्मन की औकात नहीं थी ये तो देश के गद्दारों ने ही खंजर घोपा है दुश्मन को बाद में पहले गद्दारों को मिटाना है! @ektarkapoor #Arrestektakapoor !
दुश्मन की औकात नहीं थी
ये तो देश के गद्दारों ने ही खंजर घोपा है
दुश्मन को बाद में पहले गद्दारों को मिटाना है।@ektarkapoor #Arrestektakapoor— Manoj Thakur ?? (@manoj_jai_hind) June 2, 2020
मनोज ठाकुर ने एक अन्य ट्वीट किया और उस में लिखा है कि एकता कपूर अपनी हद में रहो हमारे वीर सैनिकों की वीरांगनाओं को तेरे जैसी घटिया औरतों की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता! इसके अलावा मनोज ठाकुर का कहना है कि एकता कपूर जैसे औरत का पुरजोर विरोध करें ताकि इसको सेना सेवा माफी मांगने पड़ जाए!
क्या है मामला
दरअसल अल्ट बालाजी पर एक वेब सीरीज ट्रिपल एक्स रिलीज हुई जिसकी निर्देशक एकता कपूर है! इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि सेना का जवान जब बॉर्डर पर जाता है तो उसकी पत्नी उसकी पीछे क्या करती है! इतना ही नहीं बल्कि इस सीरीज में भारतीय सेना की वर्दी के साथ एक अश्लील सीन दिखाया गया है!
एकता कपूर ने XXX वेब सीरीज में दिखाया है कि जब हमारे जवान बॉर्डर पर होते है,तब उनकी पत्नियाँ अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर SEX करती है ।
इस दो कौड़ी की औरत का पुरजोर विरोध करे ताकी इसको सेना से माफ़ी माँगनी पड़े।
#neech_ekta_kapoor#ekta_kapoor_indian_army_se_mafi_mango pic.twitter.com/wJPc90y7j1— Manoj Thakur ?? (@manoj_jai_hind) June 2, 2020