
दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान एक लड़का आपको बन्दूक लिए हुए गोलिया चलाते हुए जरूर दिखा होगा, कल से ही उस लड़के की फोटो पुरे सोशल मीडिया पर फैली हुई हैं. मुस्लिम और खालिस्तानी कल से ही यह साबित करने में लगे हुए थे की यह लड़का वेशभूषा में हिन्दू लग रहा हैं, इसलिए यह एक हिन्दू लड़का हैं.
लेकिन अब जब की दिल्ली पुलिस ने उस लड़के की पहचान कर ली हैं, तब से इन खालिस्तानी और मुस्लिम सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोग मानों जैसे सोशल मीडिया से गायब ही हो चुके हैं. दिल्ली पुलिस ने इस युवक की पहचान शाहरुख़ नाम से की हैं और इसका धर्म दुनिया के सबसे ज्यादा अशांति पूर्वक धर्म हैं, जिसे दुनिया के आम लोग मुस्लिम धर्म के नाम से भी जानते हैं.
कुछ दिन पहले हवा में फायर करने वाले युवक के हिन्दू होने पर, वामपंथी मीडिया और सोशल मीडिया पर खालिस्तानी और मुस्लिम यूज़र्स ने हिन्दू आतंकवाद के नाम का इस्तेमाल किया था. लेकिन इस युवक के लिए मात्र प्रदर्शनकारी शब्द का ही इस्तेमाल हो रहा हैं, जबकि इस युवक ने सीधे-सीधे पुलिस पर 8 राउंड फायर किया हैं.
पुलिस ने इस शाहरुख़ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया हैं, लेकिन इस पर अगर आम आदमी पार्टी की मेहरबानी रही तो कन्हैया कुमार की तरह इस युवक की चार्जशीट फाइल को भी वह अपने दफ्तर से बाहर नहीं जाने देगी और यह युवक आने वाले समय में NDTV में बैठकर बीजेपी नेताओं को चेतावनी देता हुआ भी दिख सकता हैं की अगर मैंने गोली चलाई है तो चार्जशीट फाइल क्यों नहीं की, बिलकुल वैसे ही, जैसे कन्हैया कुमार करता हैं.
अगर हिंसा की बात करें इस हिंसक प्रदर्शन में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों कम से कम दो घरों को आग लगाई हैं. वहीँ एक हेड कांस्टेबल भी शहीद बताये जा रहे हैं. 4 आम नागरिकों की मौत की साथ एक पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले किया गया हैं.
Delhi Police: The man in a red t-shirt who opened fire at police during violence in North East #Delhi today has been identified as Shahrukh. pic.twitter.com/xeoI7KpBPh
— ANI (@ANI) February 24, 2020
लोकतंत्र में शायद इसे ही संविधान को बचाना कहा गया हैं, दिन रात टीवी चैनल्स पर हम गांधीवादी हैं बोलने वाले दिल्ली में गाँधी जी के विचारों की ऐसी धज्जियाँ उड़ा रहें हैं की पुलिस के साथ-साथ अब सेना की 13 कंपनियों को दिल्ली की सड़कों पर शांति कायम करने के लिए उतारा गया हैं.