
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को जब से बीजेपी का साथ महाराष्ट्र में प्राप्त हुआ हैं, तब से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बाल साहेब ठाकरे की शिवसेना के तर्ज़ पर बयान और काम कर रही हैं. इसी को लेकर अब एक मामला भी सामने आया हैं, महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 40-50 कार्यकर्ताओं ने जबरन 3 मुस्लिम परिवारों के घरों में घुसकर उनसे दस्तावेज़ मांगे.
आपको बता दें इन तीन परिवारों को लेकर पुलिस भी कई बार संदेह जता चुकी हैं की, वह बांग्लादेशी नागरिक हैं. अब इन परिवारों ने महाराष्ट्र की पुलिस से गुहार लगाई है की, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने हमारी निजता का हनन किया हैं. हालाँकि पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई FIR महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के खिलाफ नहीं लिखी हैं.
बताया जा रहा है की यह घटना शनिवार की है जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पार्टी नेता राहुल गवली के नेर्तत्व में इन मुस्लिम परिवारों के घरों में छापेमारी की हैं. कागज़ नहीं दिखाएंगे का दावा करने वाले इन मुस्लिम परिवारों के सामने जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्त्ता आये तो इन्होने अपने सभी प्रकार के दस्तावेज़ दिखाए, जिससे यह साफ़ हो गया की यह लोग भारत के ही पश्चमी बंगाल के रहने वाले हैं.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने जिन तीन परिवारों के घर छापा मारा हैं, उनकी पहचान कुछ इस प्रकार से हैं. दिलशाद मंसूरी, रोशन शेख और बप्पी सरदार. दिलशाद मंसूरी कच्छी दाबेली का स्टॉल लगाता हैं, बप्पी सरदार बिजली का काम करता हैं और रोशन शेख सोने चांदी के गहनों की पोलिश का काम करता हैं. उन्होंने बताया हैं की वह 1998 में ही अपना घर बार छोड़कर पुणे में आकर रहने लगे थे.