ताऊ रंगीला के धाकड़ चुटकुले: जिस प्रकार से अच्छी हवा, अच्छा खाना किसी भी व्यक्ति के लिए खुशी का फल होता है। उसी तरह आपकी खुशी भी आपको सेहतमंद रखने में बहुत ही ज्यादा भूमिका अदा करती है। अगर आप प्रतिदिन सुबह और शाम खुलकर हंसने की आदत डालने तो आपको कभी भी अस्वस्थ नहीं होना पड़ेगा। शारीरिक हो या मानसिक हर तरह से आप स्वस्थ महसूस करेंगे। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर आपका मन हॅसने लगेगा, इन जोक्स को पढ़कर आपको गुदगुदी होने लगेगी। आप इन चुटकुलों को बड़े ही आनंद लेकर पढ़ेंगे।
चलिए शुरू करते हैं चुटकुले के पिटारे को खोलना:
(1)
सलमान- कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी को किसी न किसी के लिए बनाया है।
आमिर- हां जी बिल्कुल।
सलमान- तो फिर क्या मेरी वाली उपर निकल ली, पगली मिल ही नहीं रही।
(2)
डॉक्टर – रात में टेंशन के साथ नहीं सोना चाहिए।
मरीज – तो क्या मायके भेज दें?
डॉक्टर – डॉक्टर सोच में
ये भी पड़े: आज है महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन,जानें उनके बारे कुछ अनसुनी बातें
(3)
जो लड़के मोटर साइकिल भी डबल स्टैंड पर खड़ी नहीं कर पाते हैं।
वो भी अपनी सेटिंग से कहते हैं जानू, तू बोले तो दुनिया हिला कर रख दूंगा।
(4)
एक कुंवारे की दुखभरी शायरी
इतनी भी नफरत न करो मुझसे ऐ लड़कियों।
मै इंसान हूं, कोई लौकी की सब्जी नहीं।
(5)
कुछ लड़कियां बहुत समझदार होती हैं।
वो लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देतीं।
बल्कि सीधे भैया बोलती हैं।
(6)
शुक्र है कि डॉक्टर ये नहीं बोलते
भैया, छुट्टा नहीं है
कुछ दवाईयां और लिख दूं
या एक ऑप रेशन और कर दूं
(7)
महिला (दुकानदार से) – भैया, एक ऐसी साड़ी दिखाना, जिससे देवरानी एकदम ज ल जाए।
दुकानदार – बहन जी, ऐसी एक ही साड़ी थी, जिसे आपकी देवरानी अभी लेकर चली गई।