लता मंगेशकर देश के जाने माने गायक जिनको तमाम देशवासी बेहद पसंद करते हैं! लता मंगेशकर के गाने अगर आज भी चला दिया जाए तो लोग उन में डूब जाते हैं! उन गानों का आनंद ही कुछ निराला था! जिसके चलते आज भी लोग लता मंगेशकर के गाने सुनने के लिए बेताब रहते हैं! जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद से उनकी तारीफ हो रही है!
दरअसल, गायक लता मंगेशकर ने अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो को शेयर किया है जिसके अंदर एक कलाकार गाने सुनते सुनते कुछ ही पलों में वीर सावरकर की पेंटिंग बना रहा है! इसके बाद इस कलाकार की भी और लता मंगेशकर की भी जमकर तारीफ की जा रही है!
Aise kalakar ko aap kya kahenge. pic.twitter.com/pMsY7aDkDF
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) May 30, 2020
सोशल मीडिया पर जमकर लता मंगेशकर की तारीफ होते हुए एक यूजर ने कहा है कि “दीदी जी आज के ऐसे कलाकारों को इसी तरह के लोग ही पसंद करते हैं दिल को छूने वाले पुराने गाने और गाने वाले कहां?”
दीदी जी आजके ऐसे कलाकारों को इसी तरह के लोग ही पसंद करते हैं
दिल को छूने वाले पुराने गाने और गाने वाले कहाँ ????— D. Mishra (@DM771969) May 30, 2020
एक और यूजर ने लिखा है कि नमन है इस भारत को जो ऐसे कलाकार इस देश में जन्म लेते हैं! तो वहीं कुछ यूज़र का कहना है कि ऐसे कलाकारों को दिल से सैल्यूट करते हैं अद्भुत!
नमन है इस भारत को जो ऐसे कलाकार इस देश में जन्म लेते है
— Narendra Sharma (@BabluPardhan_) May 30, 2020
लता मंगेशकर की इस शेयर की हुई वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं! कुछ लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं तो कुछ लोग वीर दामोदर सावरकर का मीम शेयर कर रहे हैं!
??comment ?जय श्री राम ???#रीट्वीट करने वाले आपस में फ़ॉलो करें।#RETWEEET and follow each other.
pic.twitter.com/SHWFJCjzbt— ???????? ??? (@priyankajaat_) May 30, 2020