करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर तैमूर का पिक्स किया शेयर,तारीफ के बदले पड़ने लगी गाली…

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की चर्चा अक्सर होती ही रहती है! एक बार फिर से तैमूर सुर्खियों में बने हुए हैं! कारण है एक ट्वीट! अनुराग मुस्कान नाम के एक ही यूजर्स ने एक ट्वीट किया है और जिसमें लिखा है कि “इन दो बच्चों की तस्वीर आज वायरल है! पहली तस्वीर तैमूर की है और दूसरी तस्वीर मजबूर की!”

जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है! जिसमें कोई कह रहा है कि मजदूर का दर्द कोई नहीं देखता तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि पहली तस्वीर सोने की चम्मच लेकर पैदा हुआ विरासत है और दूसरी एक संघर्षरत माता किसी भी हालात में अपने बच्चे को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संघर्षरत कर रही है!

आनंद कुमार पांडे नाम के यूजर्स ने लिखा है कि “तैमूर को हर कोई देखता है हर न्यूज़ दिन में 10 बार दिखाते है मजदूर का दर्द कोई नहीं समझता….मजदूर तो TRP के काम भी नही आ रहे है… अफसोस”

उनका जवाब देते हुए अनुराग मुस्कान ने कहा है कि “हम #घंटीबाजाओ में रोज़ ये मुद्दा उठा रहे हैं आज भी रात 10 बजे @ABPNews पर इस विषय पर ख़ास शो देखिएगा!”

देखिए और ट्वीट क्या आई प्रतिक्रिया, पड़ी लताड़-

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular