करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की चर्चा अक्सर होती ही रहती है! एक बार फिर से तैमूर सुर्खियों में बने हुए हैं! कारण है एक ट्वीट! अनुराग मुस्कान नाम के एक ही यूजर्स ने एक ट्वीट किया है और जिसमें लिखा है कि “इन दो बच्चों की तस्वीर आज वायरल है! पहली तस्वीर तैमूर की है और दूसरी तस्वीर मजबूर की!”
इन दो बच्चों की तस्वीर आज वायरल है। पहली तस्वीर तैमूर की है और दूसरी तस्वीर मजबूर की। pic.twitter.com/R4DlduMmkN
— Anuraag Muskaan (@anuraagmuskaan) May 23, 2020
जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है! जिसमें कोई कह रहा है कि मजदूर का दर्द कोई नहीं देखता तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि पहली तस्वीर सोने की चम्मच लेकर पैदा हुआ विरासत है और दूसरी एक संघर्षरत माता किसी भी हालात में अपने बच्चे को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संघर्षरत कर रही है!
आनंद कुमार पांडे नाम के यूजर्स ने लिखा है कि “तैमूर को हर कोई देखता है हर न्यूज़ दिन में 10 बार दिखाते है मजदूर का दर्द कोई नहीं समझता….मजदूर तो TRP के काम भी नही आ रहे है… अफसोस”
तैमूर को हर कोई देखता है हर न्यूज़ दिन में 10 बार दिखाते है मजदूर का दर्द कोई नहीं समझता….मजदूर तो TRP के काम भी नही आ रहे है… अफसोस
— Anand Kumar Pandey (@anandpandey_ok) May 23, 2020
उनका जवाब देते हुए अनुराग मुस्कान ने कहा है कि “हम #घंटीबाजाओ में रोज़ ये मुद्दा उठा रहे हैं आज भी रात 10 बजे @ABPNews पर इस विषय पर ख़ास शो देखिएगा!”
हम #घंटीबाजाओ में रोज़ ये मुद्दा उठा रहे हैं आज भी रात 10 बजे @ABPNews पर इस विषय पर ख़ास शो देखिएगा.
— Anuraag Muskaan (@anuraagmuskaan) May 23, 2020
देखिए और ट्वीट क्या आई प्रतिक्रिया, पड़ी लताड़-
आज रवीश कुमार भी बता रहा था कि तैमूर की टट्टी में प्रोटीन की कमी हो गई है ???
— Singh Sahab ↗️ (@AchalTh15678905) May 23, 2020
एक मेहनत करने वाली का बेटा है एक मुजरा करने वाली का बेटा है नसीब अपना अपना?
— Chandra Shekhar Yadav (@Hindu_shekhar_) May 23, 2020
पहली तस्वीर में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुआ विरासत है और दूसरी तस्वीर एक संघर्षरत माता किसी भी हालात में अपने बच्चे को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संघर्षरत है. मजदूर हैं मजबूर हैं लेकिन मजबूत बहुत हैं. ?
— ?? निरंजन कुमार सिंह . ?? (@niranjanchauh19) May 23, 2020