
देश में चाहे हफ़्तों से चल रही दंगों की तैयारी के बावजूद दंगों का पूरा इल्जाम वामपंथी मीडिया कपिल मिश्रा के रास्ता खाली करों वाले बयान के बाद उनपर लगाना छह रही हो. सच तो यह हैं की, एक दो दिन में हजारों टन पत्थर, हजारों तेज़ाब के पैकेट, हजारों पेट्रोल बम और इराक के आतंकियों जैसे बड़े-बड़े गुलेल नहीं बन सकते थे.
ऐसे में वामपंथी मीडिया जितनी मर्जी कोशिश कर ले, भारतीय जनता पार्टी ने कपिल मिश्रा का साथ नहीं छोड़ा. जिसका नतीजा यह हुआ की, देश के गुसाये और डरे हुए मुसलमान बीजेपी के नेता को जान से मारने की धमकी देने लगे. यह कोई आम धमकी नहीं थी, क्योंकि इसी प्रकार की धमकियाँ हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी को मिला करती थी.
इस लिए पुलिस और प्रशासन ने बिना देर किये कपिल मिश्रा को Y ग्रेड की सुरक्षा देने का ऐलान कर दिया. जाहिर हैं, अब इसको लेकर विपक्ष और वामपंथी मीडिया दोनों ही न्यूज़ चैनल्स पर बैठकर अपना ब्लड प्रेशर बढ़ाते हुए नज़र आएंगे.
खैर आपको बता दें की Y ग्रेड की सुरक्षा पाने वाले कपिल मिश्रा के साथ अब उनके 6 अंगरक्षक मजूद रहेंगे. अब वह देश में कही भी आये जायेंगे यह अंग रक्षक उनके साथ होंगे. इन छह अंगरक्षकों में 2 हमेशा उनके साथ रहा करेंगे और 4 घर के आस पास नज़र रखेंगे.
कपिल मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की, “मैंने सुरक्षा दिये जाने की मांग नहीं की थी. हो सकता है कि पुलिस ने अपनी अंदरुनी जांच के बाद हालात को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया हो. मुझे इसके बारे में तब पता चला जब सुरक्षा गार्ड यहां ड्यूटी पर आए.”

अगर दिल्ली दंगों की बात करें तो दिल्ली दंगों के दौरान जिस व्यक्ति ने पुलिस पर बन्दूक तानी थी, उसे यूपी के शामली से गिरफ्तार कर लिया गया हैं, NDTV के रविश कुमार अनुराग मिश्रा बताने में लगे थे और पुलिस उसे मोहम्मद शाहरुख़ बता रही थी. अब क्योंकि वह गिरफ्तार हो गया हैं तो उसका असली नाम ‘मोहम्मद शाहरुख़’ है, इसकी पुख्ता जानकारी दिल्ली पुलिस ने दे दी हैं.