JNU के कुलपति जगदीश कुमार का फैसला, JNU में पढ़ाया जाएगा “रामायण” वामपंथी खेमे में मातम…

JNU Vice Chancellor Jagdish Kumar decides “Ramayan” to be taught in JNU: जवाहरलाल यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू में रामायण पर 2 से 3 मई को विशेष सत्र होगा! यह विशेष सत्र जेएनयू में शाम को 4:00 से 6:00 बजे तक होगा! यह विशेष सत्र रामायण से लीडरशिप की कला सिखाने के लिए किया जा रहा है और जिसको जूम एप्प पर चलाया जाएगा! कुलपति प्रोफेसर जगदीश कुमार के अनुसार इस विशेष सत्र का आयोजन जेएनयू का रामायण स्कूल कर रहा है! आयोजक स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज के प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्ला और स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज के प्रोफेसर मजहर आसिफ हैं!

मिली हुई जानकारी के अनुसार “रामायण से नेतृत्व के सबक” विषय पर ऑनलाइन Webinar का आयोजन किया जाएगा! यह वेबीनार इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि खुद महात्मा गांधी ने कहा था कि भगवान प्रभु श्रीराम से महान और कोई भी नहीं है! भगवान राम निराकार है और समय से परे है! देश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है! तो ऐसे में इस वायरस के काल में हम इस रामायण से काफी कुछ सीख सकते हैं!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कार्यक्रम लाइव रहेगा और इसमें छात्र भी शामिल होंगे! इतना ही नहीं बल्कि इसमें दुनिया भर से हजार से अधिक प्रतिभागियों के जुड़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है!

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular