JIO नए साल का धमाका अब एक सिम के साथ पाए 3 सिम बिल्कुल फ़्री,और साथ मे अनलिमिटेड डाटा, कॉल बिल्कुल फ्री जाने कैसे।

JIO Family Plan: एलन मस्क ने हाल ही में तेज इंटरनेट को लेकर घोषणा की है. यही वजह है कि मस्क ने एक सैटेलाइट भी लॉन्च किया है. लेकिन जियो भी पीछे नहीं है. जियो सैटेलाइट पर तो काम कर ही रहा है, लेकिन कई नए प्लान भी ला रहा है जिनमें फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। तो आइए आपको कुछ ऐसे ही प्लान के बारे में बताते हैं-

996 रुपए का फॅमिली प्लान

जियो के 996 फैमिली प्लान में भी आपको कई सुविधाएं मिलती हैं। इसकी खासियत यह है कि इसमें आप बिल सिर्फ 1 नंबर का ही चुकाते हैं, लेकिन इसके साथ आपको 3 ऐड-ऑन सिम मिल रहे हैं। एक सिम के हिसाब से देखें तो आपको सिर्फ 249 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे और 115GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा की सुविधा दी जा रही है। इसमें Netflix और Amazon Prime की सुविधा भी है।

897 रुपए का फॅमिली प्लान

जियो 897 फैमिली प्लान में 110GB डेटा दिया जाता है। साथ ही एक सिम पर 299 रुपये प्रति माह का बिल देना होगा। यानी इसमें कुल 3 सिम कार्ड हैं जिन पर आप कॉलिंग और डेटा का मजा ले सकते हैं। ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

798 रुपए का फॅमिली प्लान

798 रुपये के प्लान में भी आपको कई सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन इसमें कुल 2 नंबर इस्तेमाल के लिए मिलते हैं। कुल 105GB डेटा भी दिया जाता है. यानी आपको कुल 2 नंबर पर डेटा कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। यानी आपको एक नंबर के लिए 399 रुपये चुकाने होंगे. ये प्लान सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए जो कम कीमत में बेहतर ऑफर की तलाश में हैं।