नए साल पर JIO ने कर दी मौज, मात्र 895 में पूरे 1 साल तक मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा …

आज के समय में देश में टेलीकॉम कंपनियों का बोलबाला चल रहा है ऐसे में अब नया साल भी आ चुका है और हर कंपनी नए-नए ऑफर भी लेकर आ रही है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिचार्ज के बारे में बताने वाले हैं जिसमें कम बजट में ज्यादा वैलिडिटी मिल रहे हैं यदि आप लोग भी ऐसे ही किसी रिचार्ज की तलाश कर रखें हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा ही प्लान लेकर आए हैं जिसमें आपको काफी कम कीमत में शानदार वैलिडिटी और अन्य फायदे भी मिल रहे हैं.

जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत महज ₹900 से भी काम आती है इसमें आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है जहां एक तरफ इतनी रकम में आपको केवल तीन या चार महीने की ही वैलिडिटी मिला करती थी अब वहां पर 336 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान भी आ गया है.

यह प्लान किसी और ने नहीं बल्कि रिलायंस जिओ की तरफ से पेश किया गया है यदि आप लोग भी रिलायंस जिओ के ही ग्राहक है तो मात्र ₹900 से काम की कीमत वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी का फायदा भी ले सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान को कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही ऑफर किया गया है तो आईए जानते हैं इस प्लान का फायदा और कौन लोग इसे ले सकते हैं?

Jio has fun on New Year, for just Rs 895 you will get unlimited calling and data for a whole year...
Jio has fun on New Year, for just Rs 895 you will get unlimited calling and data for a whole year…

दरअसल रिलायंस जिओ कंपनी ने अपने कुछ ग्राहकों के लिए 895 का रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसमें उन्हें 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है इतना ही नहीं बल्कि 24gb का इंटरनेट डाटा का फायदा भी दिया जा रहा है इसके साथ ही हर 28 दिन के बाद 2GB इंटरनेट डाटा का बेनिफिट दिया गया है उन ग्राहक को अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी गई है इसके साथ ही हर 28 दिन में 50 एसएमएस का फायदा भी दिया जा रहा है.

रिलायंस जिओ के द्वारा अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए 336 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया गया इस प्लान का फायदा केवल वही लोग उठा पा रहे हैं जिनके पास जियो फोन मौजूद है. दरअसल आपको बता दे की 895 का यह खास प्लान जिओ फोन यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है.