
झारखण्ड में चुनाव नतीजे आना शुरू हो गए हैं, सरकार बनाने का दावा फिलहाल बीजेपी के इलावा जेएमएम के साथ आरजेडी और कांग्रेस तीनो मिलकर कर रहें हैं. फिलहाल जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस मिलकर बहुमत का आंकड़ा छू सकते हैं, ऐसा लग रहा हैं लेकिन जीत का मार्जिन अभी बहुत ज्यादा कम हैं इसलिए बीजेपी भी लगातार सरकार बनाने का दावा पेश कर रही हैं.
केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ब्यान दिया हैं की, “पार्टी की हार के बारे में पूरे नतीजे आने के बाद समीक्षा की जाएगी अभी रुझान आ रहे हैं, कई राउंड की गिनती अभी बाकी है. अभी से कुछ भी कहना मुश्किल है.”
इसके साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा की, “जब पूरे नतीजे आएंगे तो बीजेपी नजदीकी मामले में आगे होगी और हम लोग ही सरकार बनाएंगे. पूरे परिणाम आने के बाद ही पार्टी समीक्षा करेगी. पार्टी ने 5 साल अच्छा काम किया है, ठीक से सरकार चली है. जनता के हित के लिए काम किया है. इसलिए हमको उम्मीद है कि अंततोगत्वा बीजेपी की ही सरकार बनेगी.”
पिछली बार झारखण्ड में गठबंधन करके सरकार चलाने वाली बीजेपी के इस बार चुनाव मैदान में अकेली उतरी थी इसपर उन्होंने कहा की, “आजसू हमारे साथ पहले भी चुनाव मिलकर लड़ी है. वो हमारे सहयोगी रहे हैं, जरूरत पड़ी तो वह हमारे साथ आएंगे. जहां तक सरयू राय का सवाल है चुनाव के दौरान कई बार ऐसे होता है कि कुछ लोग अपनी महत्वाकांक्षा के कारण अलग लड़ते हैं, पार्टी से बाहर जाते हैं. यह चुनाव में होता है लेकिन बीजेपी अच्छा नतीजा देगी यह मुझको पूरी उम्मीद है.”

क्या वह झारखण्ड जाएंगे? और सरकार बनाने में योगदान देंगे. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा की, “अभी मुझको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र में जिम्मेदारी दे रखी है. मैं आदिवासी कल्याण के लिए काम कर रहा हूं और मैं यहां खुश हूं. अभी झारखंड जाने का कोई इरादा नहीं है. पूरी पार्टी एकजुट थी. झारखंड में सबने मिलकर काम किया है. सबने मिलकर प्रचार किया है. इसलिए यह कहना कि किसी खास व्यक्ति का उपयोग नहीं किया गया यह गलत है. पार्टी एकजुट थी है और रहेगी.”