
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुए दंगो में इस वक़्त आम आदमी पार्टी का पार्षद पूरी तरह से फसता हुआ नज़र आ रहा हैं. कई वीडियो सामने आयी हैं, जिसमे उसके घर की छत पर चढ़े कुछ लोग पेट्रोल बम, पत्थर, तेज़ाब आदि फेंक रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के पार्षद के घर के सामने एक नाला भी हैं, लेकिन उस नाले में ख़ुफ़िया विभाग के व्यक्ति की लाश मिली हैं, यही नहीं उस नाले में एक लाश लड़की की भी मिली हैं और लड़की के कपडे आम आदमी पार्टी के पार्षद के घर से मिले. लड़की कपड़ो के साथ-साथ उस लड़की के कुछ निजी अंगवस्त्र भी बरामद हुए हैं.
जिसका मतलब साफ़ है की लड़की की हत्या से पहले उसके साथ इन लोगों ने बलात्कार किया होगा. इतना सब कुछ होने के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद के खिलाफ पुलिस हत्या और दंगे के आरोप में एफआईआर लिखती हैं.
बस फिर क्या था, दंगा गैंग पार्ट 2 ने अपना काम शुरू कर दिया, जिसमे सबसे पहले आगे आये बॉलीवुड के जाने-माने जावेद अख्तर उनका कहना है की, “कई लोग मारे गए, कई घायल हुए, इतने सारे घर जला दिए गए, कई दुकानों को लूट लिया गया, बहुत से लोग बेसहारा हो गए लेकिन पुलिस ने केवल एक घर को सील कर दिया और उसके मालिक की तलाश की. संयोग से उसका नाम ताहिर है. दिल्ली पुलिस की निरंतरता को सलाम.”
ख़ुफ़िया विभाग के कर्मी अंकित का परिवार अपने बेटे की हत्या का आरोप सीधा आम आदमी पार्टी के पार्षद पर लगा रहे हैं, जिस लड़की की लाश मिली हैं, उसके कपडे आम आदमी पार्टी के पार्षद के घर से बरामद हुए हैं. ऐसे में यह दंगा गैंग पार्ट टू उसके लिए स्टैंड ले रही हैं.
So many killed , so many injured , so many house burned , so many shops looted so many people turned destitutes but police has sealed only one house and looking for his owner . Incidentally his name is Tahir . Hats off to the consistency of the Delhi police .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 27, 2020
अभी दंगा गैंग पार्ट 3 का आना बाकी है, जो ताहिर के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ेगी. उसके बाद दंगा गैंग पार्ट 4 जो मीडिया में लगातार ताहिर को टीवी में एक देवता सम्मान दर्ज़ा देने का प्रयास करेगी. ऐसे में सवाल यह भी उठता है की अगर कल को ताहिर पर लगे इल्ज़ाम सच में सही साबित हुए तो क्या यह लोग जनता से माफ़ी मांगेंगे?
Meanwhile artists behind all these art. #Stop_Killing_Hindus pic.twitter.com/qe0kj79C7k
— Nalini Singh (@Naliniani1) February 27, 2020
No questions to the Community?
No Question to AAP ?
No Question to AK49 ?
No Question on the planning of this attack?
No Question on Radicalisation ?We know why…coz incidentally the name is Tahir
— Hindustani ?? (@DhBeri) February 27, 2020
Islam is a close corporation and the distinction that it makes between Muslims and non-Muslims is a very real, very positive & very alienating distinction. The brotherhood of Islam is not the universal brotherhood of man. It is brotherhood of Muslims for Muslims only -BR Ambedkar
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) February 27, 2020
Religion hamesha first rahega inka.
ये लोग आतंकवादी को भी सपोटॅ कर सकते है.पहचानो समाज मे छुपे ऐसे सफेदपोशो को.
? pic.twitter.com/UQ05lnmyxn— शिवोहम् (@Maheshp15606687) February 27, 2020
ये देखो भारत वालों
ये पढ़ा-लिखा भी जेहादी ही निकला।जिस ताहिर पर IB अधिकारी को मारने का आरोप है। जिसके घर में लड़की के अधजले कपड़े मिले हैं। पूरे घर में पेट्रोल बंम, पत्थर, गुले मिले हैं।
उसकी वकालत करने खड़ा हो गया झंडू जावेद क्योंकि उसका नाम ताहिर है।https://t.co/zAdfz2HmDn— नरेन्द्र ??Narendra Shivaji Patel ?? நரேந்திர (@nsp2106) February 27, 2020