इकबाल अंसारी को घुस के मारने वाली इंटरनेशनल शूटर वर्तिका ने मौलाना साद का पता बताने पर रखा 51 हजार का इनाम..

निजामुद्दीन मरकज के बाद अब देश में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है! लेकिन अहम बात तो ये है कि उसके बाद से मरकज के मौलाना छिप रहे है! आखिर क्यों? किसने उस पर 50 हजार का इनाम रखा है? जानिए पूरा मामला –

निजामुद्दीन से निकले जमातियों ने देश ने भूचाल मचा रखा है! शहर-शहर जमात के लोगो का मिलना शिलशिला लगातार जारी है! देश भर में जमातियों ने कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ा दी है! स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि देश में करीब 5000 से ज्यादा लोगो कोरोना से संक्रमित है जिसमे 30-40% जमात के लोग है! लेकिन इन जमातियों को कोरोना करियर बनाने वाला मौलाना साद अभी भी फरार है!

दिल्ली पुलिस मौलाना को दूसरा नोटिस भेजा है! पहले नोटिस में पुलिस ने मौलाना से 26 सवालों के जवाब मांगे थे! दूसरे नोटिस में केवल जमात चीफ से जानकारी मांगी गयी है! आजतक से मिली हुई जानकारी के चलते, पुलिस ने सेक्शन 91 के तहत मौलाना को दूसरा नोटिस भेजा है! बता दे कि मौलाना ने पहले नोटिस का जवाब अपने वकील के हाथो भेजा था! जिसके चलते उसने दिल्ली पुलिस को कुछ जानकारियां और कागजाद दिए! अब मौलाना साद आइसोलेशन में है!

लेकिन ऐसे में शूटर वर्तिका सिंह ने मौलाना साद को पकड़ आने को 51 हजार के इनाम की घोषणा कर दी है! वर्तिका सिंह का कहना है कि “मैं सरकार से हाथ जोड़कर विनर्म निवेदन करती हूँ कि ऐसे गद्दार के ऊपर देश विद्रोह का मुकदमा लगाकर जल्द से जल्द इसे जेल भेजा जाए! मैं घोषणा करना चाहती हूँ एक देश की नागरिक होने के नाते और एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते कि जो भी व्यक्ति इस गद्दार को पकड़वाने में हमारी पुलिस प्रशासन की मदद करेगा! उसे मैं अपनी तरफ से 51 हजार रुपए नकद इनाम दूंगी!”

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular