वेब सीरीज पताल लोक पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है! इस वेब सीरीज में दिखाए गए हिंदूफोबिक सींस को लेकर जहां ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा तो वहीं कई जगह से इस वेबसाइट के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज होने लगी है! देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में 26 मई को अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई! शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पताल लोक बैटरी से भावनाएं आहत हो रही है!
डीसीपी विजयंता आर्य ने शिकायत मिलने की पुष्टि कर दी है और कहा है कि कानून के आधार पर आगे कार्रवाई इस मामले में की जाएगी! आपको ज्ञात हो कि इससे पहले 23 मई को सिक्किम में गोरखा समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर भी अनुष्का शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी!
आपको बता दें कि 24 मई को उत्तर प्रदेश के भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अनुष्का शर्मा पर रासुका लगाने की मांग कर डाली थी! उन्होंने आरोप लगाया था कि इस मैसेज में बिना विधायक की इजाजत के उनकी तस्वीर और वीडियो का प्रयोग किया गया है!
लोनी कोतवाली में #पाताललोक
वेबसीरीज में सनातन धर्म के सभी जातियों, सनातन धर्म, भारतीय जांच एजेंसियों सहित बिना इजाजत मेरी एवं भाजपा नेताओं की तस्वीर का गलत चित्रण करने पर तहरीर देकर प्रोड्यूसर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत #रासुका के तहत कार्रवाई करने को कहा।
1/10
?BanPaatalLok pic.twitter.com/GwhjAS7VtT— Nandkishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) May 23, 2020
पताल लोक में एक ब्राह्मण स्त्री को नेताओं के साथ होकर उसका इस्तेमाल करने का सीन दिखाया गया है वहीं शुल्क नाम के अन्य ब्राह्मण को जनेऊ कान में लपेटकर एक स्त्री कार्य प्रति दिखाया गया है! वही इस फ्रिज के अंदर प्रदर्शित एक दृश्य में एक कुत्तिया का नाम सावित्री बताया गया और हिंदू धर्म में यह नाम बेहद पवित्र स्त्री होने के लिए उपयोग किया जाता है!