Palghar: भीषण गर्मी में पैदल चलकर पानी लाने जाती थी माँ, बेटे से देखा नही गया और कर दिया ऐसा काम…

Palghar: आए दिन हमे ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं जो हमे यह यकीन दिलाते हैं कि मानवता आज भी जिंदा है.ऐसी ही एक घटना की जानकारी महाराष्ट्र के लातुर जिले से आ रही है. यहां पर एक लड़के ने अपनी मां के लिए कुआं खोद दिया. किया खोदने की वजह सिर्फ ये थी कि उसकी मां पैदल जा कर पानी ले आती थी.

पानी की कमी के लिए मशहूर है Palghar

महाराष्ट्र का लातुर जिला, ये हिंदुस्तान में प्रसिद्ध ही है गर्मियों में पानी ना होने के लिए. यहां के लोग कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पानी लाते हैं. Palghar के केलवे इलाके में धावनगे पाड़ा नाम का एक गांव है. इस गांव में रहते हैं दर्शाना और विनायक सालकर. ये दोनो मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं. गर्मियों में दर्शाना को पानी लाने के लिए कई किलोमीटर तक चलना पड़ता था. यह चीज दर्शाना और विनायक के बेटे को बड़ी चुभती थी. विनायक और दर्शाना का चौदह साल का बेटा अपनी मां को तकलीफ से बचाने के लिए कुआं खोदना शुरू कर दिया.

लोगों ने पागल कहना शुरू कर दिया 

बता दें कि लड़के का नाम प्रणव सालकर है. शुरू में जब प्रणव ने ये काम करना शुरू किया तो लोग इसको पागल समझने लगे थे. लोगों का कहना था कि ये पथरीली जमीन पर अकेले कैसे कुआं खोद सकता है.

यह भी पढ़ें-IPL 2023: क्या MI VS LSG में दिखेगा मुंबई का दम या लखनऊ के शेर कर देंगे ढेर!

अपने बेटे की मां के प्रति इस लगाव और संकल्प को देखकर दर्शाना कहती है कि पहले पानी की बहुत तकलीफ होती थी लेकिन अब नहीं होती है. प्रणव के पिता विनायक का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे की केवल पत्थर हटाने में मदद की है. बाकी का काम प्रणव ने अकेले ही किया है.

रंग लाई मेहनत

Palghar: प्रणव के खोदे गए इस कुएं को अब लोग दूर दूर से देखने आते हैं.प्रणव की इस मेहनत को देखकर पंचायत समीति ने प्रणव के घर पर टोंटी लगवा दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular