Delhi: श्मशान घाट भी जगह की कमी के कारण अब शव लेने से कर रहे इनकार,परिजन शव लेके भटक रहे..

Coronavirus In Delhi: दिल्ली देश की राजधानी जिसमें कोरोनावायरस संक्रमित पीड़ितों की संख्या के साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है! अब आलम यह आ गया है कि वायरस से संक्रमित कोविड-19 से मरने वालों के शव को अंतिम संस्कार के लिए कुछ श्मशान घाट में जगह तक कम पड़ जा रही है!

भीड़ को देखते हुए शवों को तय किए गए श्मशान घाट की जगह दूसरी श्मशान घाट पर भेजना पड़ रहा है! पंजाबी बाग शमशान घाट से जुड़ा ताजा मामला दिल्ली से सामने आया है! बीते 9 से 12 जून के बीच यहां बड़ी संख्या में वायरस से मरने वालों के शवों का अंतिम संस्कार करने का दावा किया जा रहा है!

मिली जानकारी के अनुसार 9 जून से 12 जून के बीच कोविड-19 से मरने वाले लोगों के शव बड़ी संख्या में पंजाबी बाग श्मशान घाट भेजे गए बीते शुक्रवार को यहां की क्षमता से अधिक शव भेजने के कारण कुछ शव को यहां की बजाय निगमबोध घाट ले जाना पड़ा! जहां पर इन शवों का अंतिम संस्कार किया गया!

बीते 3 दिनों में 200 से अधिक अंतिम संस्कार

साउथ दिल्ली म्युनिस्पल कॉर्पोरेशन (SDMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि 9 जून और 10 जून को, प्रत्येक दिन 65 शव को भेजा गया था जिसके बाद 11 जून को यह मामला बढ़कर 73 हो गया! वही एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि “शवों को निगमबोध घाट पर ले जाया गया था क्योंकि पंजाबी बाग श्मशान घाट में शवों की संख्या और उनके परिजनों की भीड़ ज्यादा थी!”

एसएमडीसी के अधिकारियों के मुताबिक, पंजाबी बाग स्थल पर किसी को भी अंतिम संस्कार से मना नहीं किया गया! हालांकि, सफदरजंग अस्पताल, एम्स, आरएमएल अस्पताल ने पंजाबी बाग और एलएनजेपी अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल और बाबू जगजीवन राम अस्पताल ने ऐसे शवोंं को निगमबोध घाट भेजा!

वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय माकन ने पंजाबी बाग शमशान घाट स्थल पर भीड़ को लेकर एक ट्वीट भी किया है! इसमें बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया!

1000 से ज्यादा मौतें

अधिकारियों के द्वारा जारी एक आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 11 जून को 1877 ताजा मामले दर्ज किए गए! अभी तक दिल्ली में 1 दिन में दर्ज की गई यह मामले सबसे ज्यादा थे! इन आंकड़ों के साथ ही गुरुवार तक दिल्ली में कोविड-19 के आंकड़े 34000 से पहुंच गए! जिस में मरने वालों की संख्या 1085 तक पहुंच चुकी है!

मिली जानकारी के अनुसार एसडीएमसी के प्रवक्ता का कहना है कि हाल ही के समय तक नगर निकायों के तहत आने वाले सभी अंतिम संस्कार स्थल जो प्रतिदिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार 95 का संस्कार करने की क्षमता रखते हैं उनको बढ़ाकर अब 360 कर दिया गया है!

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular